भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में इससे पहले भी कोरोना अपना कहर बड़पा चुका है. अब ओमिक्रोन के मामले बढ़ने से सरकार सतर्क हो गई है. वहीं, लोगों में ओमिक्रोन को लेकर दहशत है. मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में ओमिक्रोन के दस और नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी राज्य में 10 मामले आ चुके हैं.

पुणे के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर लगभग 30 हजार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया. नमें से दस लोगों में ओमिक्रोन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

यह भी पढ़ेंः Omicron के लक्षण ही बना रहा है इसे खतरनाक, न बुखार और न स्मेल की समस्या

इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया कि मुंबई को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए कोविड सेंटर तैयार किए गए हैं। साथ ही 20 होटल भी हैं जहां वो रह सकते हैं. सभी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में भी आक्सीजन की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः किस विटामिन की कमी से बढ़ जाता है कैंसर और एनीमिया का खतरा? इन चीज़ों से मिलेगा फायदा

राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित लोगों का पता चला है. यहां ओमिक्रोन से संक्रमित 9 मरीज सामने आए हैं. देश में सबसे पहले ओमिक्रोन से संक्रमित मामले कर्नाटक में मिले थे. यहां बेंगलुरु में ओमिक्रोन के दो मामले सामने आए थे. इसमें एक साउथ अफ्रीका के 66 वर्षीय बुजुर्ग और एक 46 वर्षीय शख्स शामिल हैं.

गुजरात में ओमिक्रोन का तीसरा मामला सामने आया था. गुजरात के जामनगर में एक शख्स यहां ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया. देश की राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रोन वेरिएंट पहुंच चुका है. यहां 5 दिसंबर को एक शख्स ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया. इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की.

यह भी पढ़ेंः सदाबहार का फूल दिलाएगा डायबिटीज से छुटकारा, जानें सेवन का सही तरीका