World Hepatitis day: बीते कुछ सालों में अगर देखा जाए, तो कई ऐसी
बीमारियां निकलकर सामने आईं हैं जिनसे न सिर्फ व्यक्ति बीमार होता है, बल्कि उसकी
जान तक जा सकती है. उन्हीं जानलेवा बीमारियों में से एक है हेपेटाइटिस (Hepatitis). जिसने हर
साल अपने प्रभाव में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी की है और जिसके फलस्वरूप हर साल इस
बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि लोग अक्सर इस बीमारी को
बहुत हल्के में लेते हैं, तो ऐसे में लोगों को इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
के बारे में जागरूक करने के लिए, 28
जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) भी मनाया जाता है. इस साल विश्व
हेपेटाइटिस दिवस का थीम हेपेटाइटिस देखभाल पर ध्यान देना है. इसका उद्देश्य
हेपेटाइटिस के इलाज को और भी सरल और सुविधाजनक बनाना है.

यह भा पढ़ें:Liver खराब होने से पहले देता है ये 5 संकेत, कभी ना करें इग्नोर

क्या है हेपेटाइटिस बीमारी ?

हेपेटाइटिस को अगर सरल भाषा में समझें, तो इसे लिवर
की सूजन कहा जाता है. इसमें हमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. वरना कई बार
इस बीमारी के कारण समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लिवर ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ जाती
है. टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल के
हेपटोलॉजी और गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ रजनीश मोंगा बताती हैं कि
हेपटाइटिस A, B, C, D और
हेपटाइटिस E पांच
प्रकार के होते हैं. इनमें हेपटाइटिस A और E दूषित
पानी की वजह से होते हैं. इनकी वजह से पीलिया होने का खतरा बना रहता है. वहीं हेपेटाइटिस
B, C और D ब्लड के जरिए फैलते हैं. इन वायरस से
लिवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है, जो कि आगे चलकर
कैंसर का रूप भी ले सकता है.

यह भा पढ़ें:इन संकेतों से समझ जाएं कि आपका लिवर नहीं है बेहतर, कभी न करें नजरअंदाज

हेपेटाइटिस के लक्षण

स्किन का पीला पड़ना

भूख कम लगना

आंखों और नाखूनों का पीला पड़ना

पेट दर्द बुखार बने रहना

यह भा पढ़ें:आपके लिवर को डैमेज कर सकती है ये 4 चीजें, आज से ही बना लें दूरी

हेपेटाइटिस B और C से बचाव के
तरीके

1. इंजेक्शन
लगवाते समय इंजेक्शन के नए होने की पुष्टि जरूर कर लें.

2. कभी
भी किसी और का इस्तेमाल रेजर या ब्लेड का इस्तेमाल न करें.

3. शारीरिक
संबंध बनाते समय सुरक्षा का ध्यान रखें.

4. खून
का आदान प्रदान करने से पहले सही से जांच करा लें.

5. वहीं
नवजात बच्चों को हेपेटाइटिस B का
टीका अवश्य लगवाएं.

यह भा पढ़ें:लिवर को मजबूत बनाना चाहते हैं? तो ये 5 फल करेंगे आपकी मदद

हेपेटाइटिस A और E से बचने के उपाय

1. हमेशा
स्वच्छ पानी का ही सेवन करना चाहिए.

2. अधपके
मांस का सेवन कभी न करें.

3. खाना
बनाने या खाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ कर लें.

4. शौचालय
का उपयोग करने के बाद तुरंत अपने हाथों को साबुन और पानी की मदद से अच्छे से
धुलें.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.