गर्मी के मौसम में व्यक्ति को खुजली, चुभती, जलती जैसी चीजें शारीरिक रूप से परेशान करने लगती है. ऐसे में अगर ठंडी-ठंडी चीजें खाओ-पियो तो फायदा करता है. ठंडी चीजों को पीने से पेट भरा भी रहता है और गर्मी में सबसे अच्छा तरबूज (Watermelon) माना जाता है. इसलिए क्योंकि इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है और साथ ही इसमें कई अलग-अलग तरह के पोषक तत्व भी होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे होते हैं. गर्मी के मौसम में तरबूज खाने से अच्छा इसे पिएं वो भी Watermelon Mint Mojito के रूप में और ये रही इसकी रेसिपी.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में लगाएं ये 6 तरह के पौधे, घर बना रहेगा कूल

कैसे बनता है Watermelon Mint Mojito?

वाटरमेलन गर्मी के लिए फायदेमंद होता है.

गर्मियों के मौसम में बहुत से लोग तरबूज खाना पसंद करते हैं जिसे काले नमक के साथ खाते हैं जो शरीर को फायदा भी करता है और ठंडक भी पहुंचाता है. अब गर्मी के मौसम में तरबूज खाने की बजाए कुछ अलग करने की सोचें और Watermelon Mint Mojito बनाएं जिससे आपको चेंज भी मिलेगा और आपकी फैमिली को ये पसंद भी आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Gardening: घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं ये 6 पौधे, जानें इनके नाम

सामग्री: 5-6 पुदीना की पत्तियां, 1 नम्मच नींबू का रस, आधा तरबूट क्यूब्स में कटा हुआ, 1 छोटी चम्मच शक्कर, 1 छोटा चम्मच काला नमक और 5-6 आइस क्यूब्स और सोडा वाटर जैसी चीजों की जरूरत होगी.

बनाने की विधि: सबसे पहले तरबूज का फ्रेश जूस निकाल लें. मडलर की मदद से दूसरी चीजों को क्रश करें. अब रॉक गिलास में आइस क्यूब, नींबू स्लाइस डालें. इसके बाद सोडा वाटर डालें और उसमें तरबूज का जूस डाल दें और उसके बाद ठंडा-ठंडा सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Kitchen Garden में इस तरह से तैयार करें जैविक सब्जियां, जानें क्या है तरीका