अक्सर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हर बार कोई परिणाम मिले, ऐसा जरूरी नहीं है. सुंदर चेहरा सभी को अच्छा लगता है, ऐसे में अगर फेस पर जरा सा भी तिल या मस्सा हो जाए तो कुछ बहुत परेशान हो जाते हैं. लेकिन अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. ऐसा करने से चेहरे के मुंहासे और तिल खत्म हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं किचन में मिलने वाली इस आसान चीज से कैसे आपका फेस चमकता रह सकता है.

लहसुन का ऐसे करें इस्तेमाल

तिल व मस्सों को हटाने में लहसुन बहुत सहायक माना जाता है. बता दें कि लहसुन पेट में बनने वाली गैस से भी निजात दिलाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें ऐसी औषधी होती है, जो चेहरा साफ करती हैं.

1. लहसुन को मस्से पर लगाने से पहले इसकी कुछ कलियां छीलकर रख लें.

2.लहसुन की कली मस्से वाली जगह पर लगा लें, इसे 4-5 घंटे लगाना पड़ेगी तभी आपको इसका रिजल्ट मिलेगा.

3. ऐसा आप 3 से 4 दिन करें आपको इसके परिणाम जल्द नजर आने लग जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या गर्मियों में पपीते का सेवन करना चाहिए? जान लें कहीं पछताना न पड़ जाए

इस तरह भी मिलेगा खास फायदा

आप लहसुन की छिली हुई कलियों का पेस्ट बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला कर सकते हैं. इसका पेस्ट बना कर आप इसे तिल या मस्से वाली जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से उसे धो लें.

यह भी पढ़ें: बादाम के छिलके को खराब समझ कर फेंके नहीं, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

स्किन के पोर्स बंद करने के लिए

लहसुन की एक कली को आधा टमाटर के साथ मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और बाद में साफ पानी से धो लें. ये आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद कर साफ करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में रहना चाहते हैं कूल, तो इस तरह चुनें सही साबुन

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)