गर्मी के मौसम में जब टेम्प्रेचर 45 के पार पहुंच जाए तो किसी भी इंसान का हाल बेहाल हो सकता है. तेज गर्मी में चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा को सनबर्न (Sunburn) और स्किन टैनिंग (Skin Tanning) से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आपको स्किन अच्छी रखने के लिए सही साबुन चुनना चाहिए. अच्छा साबुन आपकी स्किन को सॉफ्ट और कूल रखने का काम करता है.

रैशेज से बचने के लिए

गर्मी के मौसम में स्किन रैशेज होना आम बात है ऐसे में आप लैवेंडर से बने साबुन का इस्तेमाल करें. लैवेंडर त्वचा को राहत पहुंचाता है, इसके एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी ठंडक देने का काम करती है जिससे रैशेज दूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में कई बीमारियों को भगा देता है कच्चा आम, जानिए सेवन का सही तरीका

मॉइश्चराइज करने वाले साबुन

अगर आपको इस सख्त मौसम स्किन को मॉइस्चराइज रखना चाहते हैं तो गुलाब के अर्क से तैयार किया हुआ साबुन यूज करें. गुलाब जल से स्किन सॉफ्ट रहती है और स्किन की नमी बरकरार रहती है. मॉइश्चराइज स्किन में रैशेज नहीं होते और आपकी स्किन कोमल रहती है.

पिंपल से स्किन बचाएं

पिंपल्स से बचाव के लिए आपको ऐसा साबुन यूज करना होगा जिसमें पिपरमिंट का तेल मिक्स किया गया हो या फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी की भी अच्छी मात्रा हो. ऐसे साबुन आपकी त्वचा को हेल्दी रखने का काम करती हैं. पिपरमिंट और मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है जो मुहांसों से छुटकारा दिलाती है.

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, 49 डिग्री तापमान हुआ दर्ज

स्किन से टैनिंग हटाएं

चिलचिलाती धूप और डायरेक्ट सनलाइट की मौजूदगी में त्वचा को सनबर्न (Sunburn) और स्किन टैनिंग (Skin Tanning) बचाना एक बड़ा चैलेंज होता है, ऐसे में आप एलोवेरा या लेमन ग्रास वाले साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पपीता का सेवन करने से ये बीमारियां होती हैं दूर, आप भी जानें

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)