दुनिया में हर व्यक्ति खूबसूरत दिखना चाहता है.
जिसके लिए वह एक से एक उपाय करता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक मस्सा (Mole)  पूरी खूबसूरती पर दाग की तरह महसूस होने लगता है. मस्से पूरे शरीर में कहीं भी हो जाते हैं, लेकिन जब ये चेहरे या आस पास
की जगह पर हो जाते हैं, तो देखने में काफी अजीब लगता है.

आप या आपका कोई फैमिली मेंबर इस समस्या से जूझ रहा हो, तो उसे मस्सों को खत्म करने
के इन तरीकों के बारे में जरूर बताएं. इनको खत्म करने के लिए जिस चीज की जरूरत
हमें होती है वह है लहसुन. लहसुन (garlic)
का इस्तेमाल करके इन मस्सों से निजात पाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:अगर पुरुष इस तरीके से रखेंगे अपनी त्वचा का ख्याल, तो फेश दिखने लगेगा शानदार

लहसुन की कलियों का प्रयोग

चेहरे या गर्दन पर मस्सा हो जाने पर जब जब हम
शीशा देखते हैं, वह हमें बहुत परेशान करता है. ऐसी कंडीशन में लहसुन का यह उपाय
आपको निजात दिला सकता है. आपको करना ये होगा कि लहसुन कि कलिओं को छील लेना होगा
और फिर उसको छोटे छोटे टुकड़ों में बांट लेना होगा. उसके बाद आप उन कलिओं को मस्से
पर रखकर कपड़े से सील कर दें, ताकि हवा न जा सके. 4-5 घंटे तक उसे बंधा रहने दें.
ऐसा करीब आपको हफ्ते भर करना होगा और आप पाएंगे की आपका मस्सा धीरे धीरे गायब हो
रहा है.

यह भी पढ़ें:इस वजह से रूखी और बेजान दिखती हैं आपकी त्वचा, भूलकर भी ना करें ये गलती

प्याज और लहसुन की जोड़ी मस्सों का करेगी
खात्मा

इन मस्सों से निजात पाने के लिए आप लहसुन प्याज
की जोड़ी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको लहसुन और प्याज दोनों को मिलकार पीसना
होगा इसके बाद आपको दोनों को एक सूती कपड़े की मदद से उसका रस निकालना होगा. रस
निकालने के बाद आपको उसे कॉटन की मदद से मस्से पर अप्लाई करना होगा. जिसके बाद उसे
आप आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें. उसके बाद उसे आप अच्छे से धो डालें. कुछ ही
दिन में आपको बेहतरीन रिजल्ट्स दिखने लगेंगे.

यह भी पढ़ें:घर पर करें केले का ये फेशियल, कभी पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

एप्पल साइडर विनेगर और लहसुन पेस्ट का इस्तेमाल

मस्सों का ट्रीटमेंट करने के लिए आप लहसुन के
साथ एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन और विनेगर को मिलाकर एक
पेस्ट बनाएं और फिर उस पेस्ट को अपने मस्से पर लगाएं. जिसके बाद उसे आधा से पौन
घंटे तक लगा रहने दें. फिर उसे धो डालें. ऐसा रोजाना करने से आप पाएंगे कि मस्सा
अपना स्थान छोड़कर गायब हो जाएगा.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.