केला (Banana) एक ऐसा फल है जो आमतौर पर सभी घरों में मौजूद रहता हैं. केला स्वास्थ्य के लिए तो बेहद लाभकारी होता ही है साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता है. इसमें विटामिन A, B, B 6, C, आयरन (Iron), कैल्शियम (Calcium), मैग्नीशियम, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड (folic acid), पोटैशियम (Potassium) जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए लाभकारी है. कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों जैसे कि रूखी और डल स्किन, एजिंग और ड्राइनेस को दूर करने में केले को उपयोगी माना जाता है.

यह भी पढ़े: आयरन की कमी कैसे होती है?

यह भी पढ़े: मजे-मजे में ज्यादा लीची न खा जाना, वरना हो सकती हैं ये बीमारियां

अक्सर हमारे घरों में केले ज्यादा आ जाते हैं, फिर जल्द ही पक जाते हैं. पके हुए केलों को कोई भी खाना पसंद नहीं करता. ऐसे में उन्हें फेंकने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचता. ऐसे में आप केले को फेंकने के बजाय उसका फेशियल (banana facial) के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से केले का फेशियल कर सकते हैं.

 यह भी पढ़े: कौन होंगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन? हुआ बड़ा खुलासा

केले का फेशियल करने के लिए सामग्री – 

• एक पका हुआ केला 

• 2 चम्‍मच शहद

• 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल

• 1 चम्‍मच नारियल तेल

 यह भी पढ़े: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान,अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण

केले से फेशियल करने का तरीका –

सबसे पहले उपर बताई गई इन सभी चीजों को एक हाथ से मिक्स कर लें या फिर ब्‍लेंडर की मदद से इनका पेस्‍ट बना लें. अब जरूरत के हिसाब से केले के पेस्ट को हाथों पर लें और चेहरे पर लगाते हुए सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. फेशियल करते समय त्वचा के एक्‍यूप्रेशर प्‍वाइंट को दवाएं, इससे चेहरे को आराम मिलता है और निखार आता है.

 यह भी पढ़े: पुदीना से झटपट बनाएं 5 हेल्दी ड्रिंक्स, गर्मी से मिलेगी राहत, रहें स्वस्थ

करीब 5-7 मिनट तक इसी तरह हल्के हाथों से मसाज करते रहें. केले के पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें. हल्का सूख जाने के बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें. धोने के बाद चेहरे पर कोई हल्की मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लें.

केले का फेशियल करने के फायदे – 

• यह फेशियल ड्राई स्किन (Dry skin) के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है. अगर आपकी भी स्किन ड्राई हैं तो सॉफ्ट और स्मूथ स्किन पाने के लिए आपको ये फेशियल जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा मॉइस्चराइज होती है.

• केले में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती हैं. ऐसे में केले का फेशियल करने से त्वचा संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

• केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट एजिंग साइन और फाइन लाइन्स आदि समस्याओं को दूर करते हैं.