कोरोना वायरस के संकट के बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. वहीं, अब वैक्सीनेशन को और तेज करने के लिए सरकार ने घोषणा की है. इसके तहत अब एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया है कि अब एक अप्रैल से 45 साल के अधिक आयु वाले लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.

अब तक 45 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे वाले उन लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा था जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. लेकिन अब 45 साल से अधिक आयु वाले कोई भी शख्स टीका लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर

  यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI का ये ऑफर है फायदेमंद

हालांकि इसके लिए लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सरकार के ऐलान के मुताबिक, एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करवाना चाहते हैं तो शाम 3 बजे के बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.

टीकाकरण के लिए http://cowin.gov.in के जरिये एडवांस अप्वॉइंटमेंट लिया जा सकता है.

  यह भी पढ़ेंः Indian Railways के नए नियम से यात्रियों पर लगेगा जुर्माना, रात में नहीं कर पाएंगे मोबाइल चार्ज