कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन (Vaccine) आने की वजह से सभी लोगों को बहुत राहत मिली है. वैक्सीन सिर्फ गंभीर संक्रमण से बचाने में सहायक नही बल्कि अस्पताल में भर्ती और संक्रमण से मौत के जोखिम को भी कम करने में कारगर है. फिलहाल देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने दहशत का माहौल बना रखा है. ये वेरिएंट बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या वैक्सीन (Vaccine) प्रभावी साबित हो रही है? बता दें कि यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है. अपने इस लेख में हम आपको ये बता सकते हैं कि वैक्सीन लगे हुए लोगों में ओमिक्रोन के लक्षण किस तरह से दिखाई देते हैं. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ेंः शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ जाइए Omicron से है संक्रमित, तुरंत करें ये काम

क्या वैक्सीन लेने के बाद भी ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं?

कोविड-19 (Covid-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron), वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी (Immunity) को चकमा देने में सक्षम है. इसका मतलब है कि वैक्सीन लेने के बाद भी आप संक्रमित हो सकते हैं लेकिन वैक्सीन एक बचाव तंत्र विकसित कर सकता है, जो ओमिक्रोन के खतरे को कम करने में सहायक है. जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है उनके लिए इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही बीमारी विकसित होने का जोखिम भी बना रहता है. वहीं, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, उनके अंदर इस संक्रमण के हल्के लक्षण ही देखें जा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने कहा- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, जानें नई COVID गाइडलाइंस

वैक्सीन लगने के बाद इन लक्षणों पर रखें नजर-

1. आपकी जानकारी के लिए बता दें ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में हल्का है. इससे संक्रमित रोगियों में सर्दी जैसे लक्षण (Symptoms) विकसित हो सकते हैं और व्यक्ति अपने आप ठीक भी हो जाता है. ऐसे में जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं उन्हें गले में खराश की तकलीफ का सामना करना पड़ सकता हैं. आप इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें.

2. आपको कभी भी ओमिक्रोन (Omicron) के लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर गले में खराश के अलावा आपको थकान, बुखार, शरीर में दर्द, रात को पसीना आना, छींकना, नाक बहना जैसे लक्षण दिखे तो इनको कभी भी नजरअंदाज ना करें क्योंकि ये ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने आपका विशेष ख्याल रखना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ेंः ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच अभिभावकों की चिंता, क्या मां के दूध से फैलता है कोविड-19? स्टडी में ये हुआ खुलासा