भारतीय स्वस्थ्य मंत्रालय के 26 मार्च को जारी कोविड आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,660 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,349 लोग डिस्चार्ज हुए और 4100 लोगों की कोरोना से मौत हुई. मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र और केरल का बैक लॉग भी जुड़ा है. बता दें कि देश में एक दिन पहले 1,685 नए मामले सामने आए थे.

देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,30,18,032 मामले दर्ज हो चुके हैं. देश में अभी कोरोना के 16,741 सक्रिय मामले हैं. रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 4,24,80,436 है. देश में अब तक कोरोना से कुल 5,20,855 मौतें हुई हैं. 

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,82,87,68,476 डोज लगाई जा चुकी हैं. बता दें कि देश में 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लग

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में अब संक्रमण कम हो गया है लेकिन मौत की संख्या बढ़ रही है. हालांकि, गिरावट भी दर्ज की जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद हाल में कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. वहीं, सामान्य रूप से कामकाज भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन, जान लें

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: बार-बार पेशाब आना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत! लापरवाही ना करें

कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने करीब दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. हालांकि, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे. केन्द्र सरकार ने 24 मार्च, 2020 को पहली बार देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, (डीएम अधिनियम) 2005 के तहत कई दिशानिर्देश जारी किए थे और परिस्थितियों के अनुसार समय-समय पर इनमें बदलाव भी किए.  

यह भी पढ़ेंः टीबी के खिलाफ लड़ाई में जम्मूकश्मीर के तीन जिलों को मिला गोल्ड मेडल