जम्मूकश्मीर (Jammu and Kashmir) के तीन जिलों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बीमारी के खिलाफ लड़ाई के लिए स्वर्ण पदक (Gold Medal) मिला है. इसके तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अनंतनाग, पुलवामा और कुपवाड़ा जिलों को सम्मानित किया है.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव का AIIMS में चल रहा इलाज, तेजस्वी ने कहा- इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि टीबी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए शुरू किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गत पांच वर्ष में कश्मीर के तीन जिलों ने शानदार काम किया है. इन जिलों में अनतंनाग, कुपवाड़ा और पुलवामा शामिल हैं.

बताया गया है कि, पांच सालों में तीनों जिलों में साठ से अस्सी प्रतिशत मामले कम हुए हैं. इस वजह से इन जिलों को गोल्ड मेडल दिए गए हैं. वहीं, इसके साथ 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः बंगाल में 8 लोग जिंदा जलाए गए, ममता बनर्जी बोलीं- हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही, लेकिन…

वहीं, नियमों के अनुसार जिन जिलों में 40 प्रतिशत तक मामले कम हुए उन्हें रजत पदक मिलेगा. और जिन जिलों में 20 प्रतिशत तक मामले कम हुए है उन्हें कांस्य पदक दिए जाएंगे.

बता दें, जम्मू-कश्मीर में अनतंनाग, कुपवाड़ा और पुलवामा जिलों ने साठ से अस्सी प्रतिशत मामले कम करके गोल्ड मेडल के लिए दावा किया था. वहीं बारामुला जिले में बीस प्रतियात मामले कम होने पर उसे कांस्य पदक मिला. पूरे देश में 55 जिलों को कांस्य पदक मिलेगा. देश में कुल 27 जिलों को रजत पदक मिल रहा है लेकिन इनमें जम्मू-कश्मीर का कोई भी जिला शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद