हमारे घरों में ऐसा अक्सर होता है कि जब भी हम तेल में पूड़ी से लेकर पकौड़े तक कुछ भी तलते हैं तो उनके बाद हम उस तेल को संभाल कर दोबारा यूज करने के लिए रख लेते हैं. कई बार तो जब तक तेल खत्म नहीं होता तब तक हम उसे यूज करते रहते हैं. कई लोग इस बात से अंजान है कि ऐसा करना उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता है और हमारी हेल्थ पर काफी बुरा असर डालता है. ऐसा करने से आप गंभीर बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इलाइची खानें से होते हैं इतने फायदे, सुन कर रह जायेंगे हैरान

FSSAI के अनुसार, तेल का बार-बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि ट्रांस फैट से बचने के लिए इसका इस्तेमाल तीन बार तक कर सकते हैं. इसके साथ ही कई स्टडी में यह भी बताया गया है कि खाना पकाने के तेल को दोबारा गर्म करने से कई तरह के विषैले पदार्थ निकलते हैं और शरीर में फ्री रेडिकल्स बढ़ जाते हैं.

इससे शरीर में सूजन और कई तरह की बीमारियों भी हो सकती हैं. कई एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर तेल को हम ज्यादा तापमान पर गर्म करते हैं. तो उसमें से जहरीला धुंआ निकलता है जो कई तरह की जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो किसी भी व्यक्ति को तेल को दो से तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्या आपकी भी निकल रही है तोंद? जानें इसे कम करने के सरल उपाय

लोग कुछ पैसे बचाने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन इस चक्कर में उन्हें कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है. बार-बार तलने के बाद बनने वाले इन व्यंजनों की टॉक्सिसिटी शरीर में लिपिड के जमने की क्षमता को बढ़ा देती है, ऑक्सीडेटिव तनाव, हाई ब्लड प्रेशर और एथेरोस्क्लेरोसिस आदि का कारण बन सकती है.

एक्सपर्ट्स के अनुसार बार-बार तेल के इस्तेमाल के साथ-साथ तेल को भी कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आपका शरीर अधिक स्वस्थ रहेगा. 

यह भी पढ़ें: खानें के तुरंत बाद चाय पीना है बेहद हानिकारक, जानें कारण