राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. यहां एक दिन में कोरोना के 28,867 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना मामले है, इससे पहले सबसे अधिक 20 अप्रैल को 28395 केस आए थे. दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. यहां एक दिन में 46 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हालात ठीक नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election: सपा और RLD ने मिलकर जारी किए उम्मीदवारों की पहली सूची, देंखे 29 प्रत्याशियों की लिस्ट

दिल्ली में बुधवार को 27561, मंगलवार को 21259, सोमवार को 19166, रविवार को 22751, शनिवार को 20181, शुक्रवार को 17335 और गुरुवार को 15097 केस की पुष्टि हुई थी. इस समय शहर में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94,160 है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,406 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 34,658 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. मुंबई में कोविड-19 के 13,702 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 16 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतरे, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोन के 23,467 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां एक दिन में 26 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, तमिलनाडु में कोरोना के 20,911 नए मामले सामने आए हैं. यहां एक दिन में 6,235 मरीज़ ठीक हुए और 25 मरीज़ों की मौत हुई. प्रदेश में कुल कोरोना के सक्रिय मामले 1,03,610 हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान- ‘जिनको टिकट मिलने की संभावना नहीं वह जा सकते हैं’

हरियाणा में कोरोना के 7,591 नए मामले सामने आए हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 35,979 है. वहीं, असम में कोरोना वायरस के 3,238 नए मामले सामने आए, 1,242 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने बताया, कोरोना होने से पहले बचाव के लिए किन चीजों का करें सेवन