कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के साथ ही अफवाहों और भ्रमों के खिलाफ भी इम्युनिटी बहुत जरूरी है. फेक न्यूज सरकार के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी गहरी चिंता का विषय है. कोरोना वायरस महामारी और उसकी वैक्सीन को लेकर कई तरह की धारणाएं और भ्रम सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे हैं, ऐसे ही एक भ्रम को सरकारी न्यूज एजेंसी PIB ने दूर किया है. 

ये भी पढ़ें: क्या बड़ी इलायची, लौंग, अजवाइन और हल्दी के काढ़े से कोरोना 24 घंटे में ठीक हो जाएगा?

क्या टीकाकरण के बाद मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है? 

इसका भ्रम को दूर करते हुए PIB ने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना जरूरी है, जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और शारीरिक दूरी का पालन करना. 

लोगों के बीच भ्रम और संदेह पैदा करने के इरादे से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल हो रही है. सरकार ने समय-समय पर लोगों को ऐसी अफवाहों पर विश्वास करने से रोकने और सरकारी वेबसाइटों पर जाने और इस तरह के किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक घोषणाओं की जांच करने की सलाह दी है. 

बता दें कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 23 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: WHO ने कहा- कोरोना ‘महामारी’ नहीं, जाने वायरल पोस्ट की सच्चाई