सर्दी (Winter) का मौसम शुरू हो चुका है और बाजारों में फलों के स्टॉल पर अमरूद (Guava) दिखने लगे हैं.अमरूद सभी को पसंद होता है और कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. अमरूद के अलावा अमरूद का पत्ता भी बहुत फायदेमंद होता है, जिसके सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो लोगों को कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. आज हम आपको अमरूद के पत्तों के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं अमरूद के पत्तों के फायदों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Side effects of Guava: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं अमरूद, फायदे की जगह होगा नुकसान!

बालों के लिए फायदेमंद हैं पत्तियां

अमरूद की पत्तियां बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इसके लिए अमरुद के पत्तों को पानी में उबालें, इस पानी को ठंडा करके बालों की जड़ों में लगाएं. कुछ देर बाद बालों को धो लें. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में इसका फायदा दिखने लगेगा.

मुंह के छालों से निजात पाएं

अगर आप मुंह के छालों की समस्या से परेशान हैं तो अमरूद के पत्तों को तोड़कर चबा लें. चबाने से पहले इसे पानी से धो लें. इससे आपको निश्चितरूप से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Guava Benefits In Hindi: अमरूद का सेवन वजन कम होने के साथ ही कैंसर का रिस्क भी करता है कम! जानें कैसे

शुगर को करता है कंट्रोल

अमरूद की पत्तियों में मौजूद फेनोलिक कंपाउंड ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कारगर साबित होता है. अमरूद की पत्तियों के सेवन से भी लिपिड में कमी देखी गई है. इसके सेवन से आप प्रोटीन ग्लाइकेशन को भी कम कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल को भी करता है कम

अमरूद की पत्तियों का सेवन प्लाज्मा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. इसमें मौजूद तत्व हाइपरग्लेसेमिया यानी शुगर की अधिक मात्रा को कम करने में भी मदद करते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को रोकने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: आयरन की कमी दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

डेंगू में फायदेमंद

अमरूद की पत्तियों को डेंगू में भी फायदेमंद माना गया है. यह ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है और आपको ब्लीडिंग से बचाता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)