कोरोना के चलते पूरे विश्व में लोगों की
परेशानियां बढ़ी हैं, लोगों को बार-बार कोरोना टेस्ट कराने के लिए लम्बी-लम्बी
कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. कतारों में खड़े होने से लोगों को बोरिअत तो होती
ही है, बल्कि कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा भी बढ़ जाता है. हालांकि लोगों के पास इसके
अलावा और कोई चारा भी नहीं हैं. एक पिज्जा कंपनी ने लाइन में खड़े लोगों को
गर्मा-गरम पिज्जा सर्व करने का फैसला किया है. वो भी मुफ्त. जिससे लोगों का लाइन
में खड़े होने के लिए थोड़ी मोटिवेशन भी मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट कराने सामने
आएंगे.

ये भी पढ़ें: जानें, ट्विटर ने क्यों लॉक किया आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट

कहां मिल रहा है मुफ्त पिज्जा  

‘न्यूज़18’ की खबर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के
सिडनी में लोग कोरोना टेस्ट कराने के लिए लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े हो रहे हैं, जिसके बाद सिडनी के एक बीचसाइट सबहर्ब पर मौजूद
पिज्जा बार के मालिक ने लंबी कतारों में लोगों को खड़े देखा तो उन्होंने इन लोगों को मुफ्त गरमा-गरम पिज्जा पहुंचाने के बारे में सोचा. जिसके बाद Site Pizza Bar के मालिक
ग्लेन मेजी ने अपने स्टाफ को लाइन में खड़े लोगों को पिज्ज़ा देने के लिए कहा. सिन्हुआ
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ग्लेन मेज़ी ने बताया “ऐसा करने से
पहले कुछ ज्यादा नहीं सोचा था. मुझे लगा कि लोग ठंड में इंतज़ार कर रहे हैं, तो मुझे उन्हें गर्म पिज्ज़ा खिलाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी

लोगों से और स्वास्थ्य
कर्मियों से मिल रही है सराहना

ग्लेन ने आगे बताया कि
उनके फेसबुक पेज पर भी ये घोषणा की गई थी कि जो लोग इंतजार कर सकते हैं और चिफली
पार्क में कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. हम उन्हें मुफ्त में कुछ पिज्ज़ा देना  चाहते हैं. ग्लेन के इस काम की लाइन में लगे लोगों
और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी काफी सराहना की है. सिडनी के कई क्षेत्रों में सरकार लोगों
को कोविड टेस्ट कराने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है.

कोरोना टीकाकरण के लिए भी हैं ऐसी स्कीम

ऑस्ट्रेलिया के साथ-
साथ कई देशों सरकार की ओर से कोरोना का टीका लगवाने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने
के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. जैसे अमेरिका में कई जगहों पर लॉटरी ऑफर की जा
रही है. वहीं कुछ स्थानों में मुफ्त बर्गर और बियर का भी ऑफर दिया जा रहा है.
इंडोनेशिया में तो टीका लगवाने के बदले चिकन भी मुफ्त दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 86 दिन बाद एक्टिव केस 6 लाख से कम