भारतीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बुधवार को जारी किए ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में नए कोविड केसों में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

देश में मंगलवार (10 अगस्त) को 147 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए थे. वहीं बुधवार को 38,353 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है.  

पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज ठीक हुए हैं और 497 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.34 प्रतिशत है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.16 प्रतिशत है, जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है. अब तक कुल 51.90 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज़ उपलब्ध कराई गई है. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900) डोज़ उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ेंः ज्यादातर हार्ट अटैक बाथरूम में ही क्यों आता हैं? जानें ये 5 कारण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में 10 अगस्त तक कोरोना वायरस के 17,77,962 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 48,50,56,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी के बाद वजन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 नियम

यह भी पढ़ें: Health Tips: मानसून की बीमारियों और कोरोना के लक्षणों में ऐसे करें अंतर