Covid19 का ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैलरहा है और हर दूसरे व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की खबरें चिंताजनक हैं. इससे बहुत से लोग उभर भी चुके हैं लेकिन इस तीसरी लहर में लोग दोबारा भी इस संक्रमण से ग्रसित हो जा रहे हैं. इसके बावजूद अब भी बहुत कुछ ऐसा है कि जो हमें इस संक्रमण के बारे में पता नहीं है और हमें ये पता होना चाहिए. क्या आप जानते हैं कि Covid-19 से उभरने या फिर इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से अपना टूथब्रश जरूर बदल लें वरना ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है, चलिए बताते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें: Health Tips: कश्मीरी बादामी कहवा से मजबूत होगी इम्यूनिटी, जानिए इसको बनाने की विधि

टूथब्रश क्यों बदलना चाहिए?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आम लोगों को भी अपना टूथब्रश हर तीन महीने पर बदल देना चाहिए. अगर कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो भी टूथब्रश जरूर बदल दें. अगर कोविड से उभरे भी हैं तो वो टूथब्रश दोबारा बिल्कुल इस्तेमाल में नहीं लें. यह सिर्फ टूथब्रश पर सीमित नहीं है बल्कि बाथरूम में रखे सभी चीजों को आपको कोविड से उभरने के बाद बदल देना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस प्लास्टिक की सतहों पर लंबे समय तक जीवित रहते हैं.

इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने पुराने टूथब्रश को त्याग देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप फिर से संक्रमित हो सकते हैं. यह ना सिर्फ आपको दोबारा परेशानी में डाल सकता है बल्कि परिवार के लोगों को भी खतरे में डाल सकता है.

यह भी पढ़ें:  रोज सब्जी में डालकर खाते हो काली मिर्च, लेकिन नहीं पता होंगे ये 5 गजब फायदे

गौरतलब है कि कोविड-19 प्रतिरक्षा प्रणाली को खराब करता है और इसका नतीजा ये होता है कि आपके मौखिक स्वास्थ्य पर भी भारी असर डालता है. इससे मुंह के छाले भी हो सकते हैं और मुंह बार-बार सूख भी सकता है. ओरल हाइजीन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपको अपना टूथब्रश हर तीन महीने में बदल देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनना छोटी बूंदों से भी फैलता है इसलिए खुद को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आपकी ही होती है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: हमेशा खूबसूरत और जवां दिखना है आसान, बस आहार में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स