भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 14 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक़, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन से 6.7 प्रतिशत अधिक हैं. ये पिछले 239 दिनों में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. इस दौरान 1,09,345 लोग कोरोना रिकवर हुए हैं और 315 लोगों ने जान गंवाई है. मौत का कुल आंकड़ा 4,85,350 हो गया है. 

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12,72,073 है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत है.  

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 5,753 कुल मामले सामने आ चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा आए मामले

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. यहां गुरुवार को 28,867 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना मामले है, इससे पहले सबसे अधिक 20 अप्रैल को 28395 केस आए थे.

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय ने बताया, कोरोना होने से पहले बचाव के लिए किन चीजों का करें सेवन