राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 20 डॉक्टर और छह मेडिकल छात्र पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं. बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं.

यह भी पढ़ेंः WHO ने कहा, ‘ दुनिया में असंतुलित दिख रहा है कोविड-19 वैक्सीन वितरण’

सूत्र ने बताया कि उनमें से अधिकतर को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. उनमें से अधिकतर के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है जबकि कुछ लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में रिकॉर्ड कोरोना के नए मामले, महाराष्ट्र में 58 हजार पार

नयी दिल्ली के एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों और संकाय सदस्यों सहित 3,000 से अधिक डॉक्टर हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल बंद, 7 बजे शाम तक ही खुलेंगे दुकानें

कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को भी प्रभावित किया है जहां के 37 डॉक्टर वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार का कोरोना पर बड़ा फैसला, जान लें सरकारी और प्राइवेट कार्यालय के लिए क्या हैं आदेश

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, और दैनिक मामलों की संख्या इस साल पहली बार 7,000 के आँकड़े को पार कर गई.

यह भी पढ़ेंः क्या रेल सेवाओं को फिर है रोकने की योजना? रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी