विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा है कि दुनिया भर में दी जा रही कोरोना वायरस की वैक्सीन असंतुलित दिख रही है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराकों में से 87 प्रतिशत से अधिक धनवान देशों को दी गयी हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में रिकॉर्ड कोरोना के नए मामले, महाराष्ट्र में 58 हजार पार

WHO के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि अमीर देशों में औसतन चार में से एक व्यक्ति को कम से कम कोविड-19 टीके की एक खुराक मिल गयी है जबकि कम आय वाले देशों में 500 लोगों में केवल एक व्यक्ति को टीका लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः क्या रेल सेवाओं को फिर है रोकने की योजना? रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

पीटीआई के मुताबिक टेड्रस ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘टीकों के वैश्विक वितरण में स्तब्ध करने वाला असंतुलन है.’

यह भी पढ़ेंः बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल बंद, 7 बजे शाम तक ही खुलेंगे दुकानें

उन्होंने टीकों के निष्पक्ष वितरण के लिए बनाई गयी संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल ‘कोवैक्स’ को अन्य किसी प्रणाली की तुलना में टीकों के तेजी से और अधिक प्रभावी तरीके से वितरण की मजबूत प्रणाली बताया.

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार का कोरोना पर बड़ा फैसला, जान लें सरकारी और प्राइवेट कार्यालय के लिए क्या हैं आदेश

टेड्रस ने कहा कि कोवैक्स ने अभी तक दुनियाभर में करीब 3.8 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है.

उन्होंने दूसरे देशों को टीकों की आपूर्ति कोवैक्स के माध्यम से करने के बजाय सीधे करने वाले देशों की निंदा की.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बंद किए गए दिल्ली में सभी स्कूल