कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाए और तेजी से बढ़ते जा रही है. देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चलाया जा रहा है लेकिन उतनी ही रफ्तार से कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी 58 हजार के पार नए केस दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में एक दिन में 8,521 रिकॉर्ड नए मामले दर्ज करने के साथ यहा कुल मामले 7,06,526 पहुंच गए हैं. इसके साथ ही 39 मौत के बाद दिल्ली में कुल मौतें 11,196 पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या रेल सेवाओं को फिर है रोकने की योजना? रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

दिल्ली में अब तक 6,68,699 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल बंद, 7 बजे शाम तक ही खुलेंगे दुकानें

दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ सरकार सख्त निर्देश जारी कर रही है. सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है.

वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां रोजोना सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. देश में महाराष्ट्र अकेल राज्य है जहां कुल मामलों में 50 प्रतिशत कोरोना के मामले यहां से हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार का कोरोना पर बड़ा फैसला, जान लें सरकारी और प्राइवेट कार्यालय के लिए क्या हैं आदेश

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 58,993 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जबकि यहां 301 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है. यहां अब तक 57,329 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बंद किए गए दिल्ली में सभी स्कूल