भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 3 मई को जारी ताजा कोविड आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,568 नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन पहले के मुकाबले 18.6 प्रतिशत कम हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,30,84,913 हो गई है. 

इस दौरान 2,911 लोग कोरोना से रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 20 लोग महामारी के खिलाफ जीवन की लड़ाई हार गए.

यह भी पढ़ें: Eid ul Fitr Pics: देखें देश-दुनिया में कैसे मनाया गया ईद का त्यौहार

रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़, 25 लाख, 41 हजार, 887 हो गई है. कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 23 हजार 889 हो गया है. 

देश में अब कोरोना के 19,137 एक्टिव मामले हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 189.41 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.  पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 16,23,795 खुराकें दी गई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ईद के पहले सांप्रदायिकता की आग में झुलसा जोधपुर, इंटरनेट बंद

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया. इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ से ऊपर पहुंच गए थे. 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में यूक्रेन युद्ध पर बड़ी बात बोल गए पीएम मोदी