केसर का सेवन सेहत को कई तरह के फायदे देता है. बहुत से लोग दूध में केसर मिलाकर पीना पसंद करते हैं. केसर को बहुत से लोग कुंकुम के नाम से भी जानते हैं. लाल रंग के इस केसर की महक बहुत तेज होती है और जब इसे घोला जाता है तो वो पीला हो जाता है. यह स्वाद में कड़वा और तीक्ष्ण होता है जबकि इसकी तेज महक से इसका स्वाद बहुत से लोगों को अच्छा भी लगता है.

यह भी पढ़ें: Exercise करने से पहले 5 मिनट की स्ट्रेचिंग जरूरी, शरीर को मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे

केसर का सेवन वात, कफ और पित्त नाशक होता है जो दुनिया का सबसे महंगा मसाला बताया जाता है. दुनिया में कश्मीरी केसर को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. खासकर यह पुरुषों के लिए ज्यादा अच्छा होता है. इसके फायदों के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.

केसर खाने के जबरदस्त फायदे

पुरुषों की शारीरिक कमजोरी: पुरुषों को केसर का सेवन जरूर करना चाहिए जो उनके हार्मोन को ठीक रखता है. केसर का सेवन पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा भी दूर कर सकता है. केसर में भारी मात्रा में विटामिन सी और सेलेनियम होता है जिससे स्पर्म क्वालिटी बढ़ती है और शारीरिक कमजोरी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: रोज इस समय खाएं एक कटोरी दही, शरीर को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

शीघ्रपतन से छुटकारा: कई बार पुरुषों में मानसिक तनाव के कारण टेस्टोरोन हार्मोन का स्तर कम होने लगता है जिसके कारण पुरुषों के शरीर में शीघ्रपतन की परेशानी होती है. ऐसे में केसर का सेवन उन्हें उससे छुटकारा दे सकता है.

स्वप्नदोष से बचाव: केसर के सेवन से पुरुषों में स्वप्नदोष की समस्या दूर हो सकती है. स्वप्नदोष पुरुषों में होने वाली एक ऐसी परेशानी होती है जिसके कारण पुरुषों का नींद में स्पर्म निकलने लगता है. ऐसे में केसर का सेवन उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है और इस परेशानी से दूर करता है.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों से भरपूर होता है संतरा, जानें इससे मिलने वाले 5 बड़े फायदे

महिलाओं के पीरियड्स में सहारा: जिन महिलाओं को पीरियड्स में दर्द होता है तो उन्हें दूध में केसर का सेवन करना चाहिए. महिलाओं में सेक्शुअल इंटीमेसी को बढ़ाने के साथ पीरियड्स के दौरान दर्द को कम करता है.

मेमोरी बढ़ाता है: केसर का सेवन करने से दिमाग तेज होता है और इसका सेवन अक्सर बुजुर्गों को भी कराया जाता है. बच्चों को भी आप दूध में डालकर केसर दे सकते हैं मगर बच्चों के लिए इसका सेवन कम करें.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप भी अधिक मात्रा में करते हैं अंगूर का सेवन तो हो सकती है ये परेशानियां