Health Benefits Of Anjeer: अंजीर (Fig) एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो अनेक गुणों का खजाना होता है. यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. अंजीर में प्रोटीन, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर सहित कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. यदि अंजीर का नियमित रूप से सेवन किया जाए तो इससे शरीर अंदर से स्ट्रोंग बनता है और बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है. आइए जानते हैं कि अंजीर का सेवन करने से सेहत को क्या-क्या लाभ मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes: धनिया के पानी से ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, जानें कैसे करें तैयार

बेहतर नींद के लिए करें अंजीर का सेवन

अगर आपको नींद न आने के समस्या सता रही है तो इसके लिए आप दूध में अंजीर मिलाकर पी सकते हैं. अंजीर में पाया जाने वाला ट्रिप्टोफैन और मेलाटोनिन रात में बेहतर नींद लाने में मदद करता है. ठंड के दिनों में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए अंजीर का सेवन किया जा सकता है. इसके सेवन से एनर्जी बनी रहती है और खांसी जुकाम जैसी दिक्कतें दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रखना चाहते हैं शरीर को अंदर से गरम, तो करें इन 5 चीजों का सेवन

स्टेमिना बढ़ाना है तो करें अंजीर का सेवन

अंजीर को बहुत हेल्दी फ्रूट और ड्राई फ्रूट माना जाता है. जब यह पेड़ पर लटका हुआ फल होता है आप इस तब भी खा सकते हैं और बाद में सुखा के ड्राई फ्रूट के रूप में भी खा सकते हैं. किसी भी रूप में खाएं लेकिन इसके एक समान लाभ मिलते हैं. अंजीर में मौजूद आयरन और पोटैशियम शरीर का स्टेमिना बढ़ाने में मदद करता है. अपने दिन की शुरुआत भीगे हुए अंजीर से करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है.  आप अंजीर को दूध में उबालकर भी पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits of Orange: इन बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है संतरा, जानें इसके फायदे

बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए करें अंजीर का सेवन

अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और स्लिम होना चाहते हैं तो अपने रूटीन में अंजीर को शामिल कर लें. अंजीर का सेवन करने से बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. रात में पानी में पानी में भिगोकर सुबह उसे खाली पेट खाने से वेट लॉस होता है और कब्ज की समस्या भी दूर होती है.

यह भी पढ़ें: रात में सोना चाहते हैं चैन की नींद? तो आज ही तौबा कर लें डिनर में इन चीजों के सेवन से

अंजीर एक इलाज अनेक

अंजीर के नियमित सेवन से उसमें मौजूद कैल्शियम से हड्डियां और दांत मजबूत बनते हैं. जिनके घुटनों में दर्द की समस्या है उन्हें भी अंजीर के सेवन से लाभ मिलता है. इसके अलावा टीबी, अस्थमा, हाई ब्लडप्रेशर, व पेट से जुड़ी समस्याओं में भी अंजीर रामबाण इलाज साबित हुआ है. रोजाना रात में अंजीर भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से बवासीर, गैस, जैसी दिक्कतों से भी पीछा छूटता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)