Benefits Of Amla: आंवला में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें मौजूद गुण सेहत के लिए अधिक लाभकारी है. आंवले का प्रयोग कई दवाओं में किया जाता है. इसमें अधिक मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. इसके अलावा आंवला (Amla) में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन बी ही नहीं बल्कि कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्निशियम, आयरन और फाइबर जैसे गुण भी पाए जाते हैं. आंवले की मदद से आप पाचन को बेहतर कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे आंवले से सेहत (Health) को कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Foods: सर्दियों में गुड़ और मूंगफली का रोजाना करें सेवन, आसपास भी नहीं भटकेगी ठंड!

आंवला खाने के फायदे

1.इम्यूनिटी

इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए आंवला मददगार साबित होता है. आंवले में विटामिन सी पाया जाता है,जो इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम कर सकता है. आप प्रत्येक दिन आंवले के जूस पीकर इम्यूनिटी को आसानी से बढ़ा सकते हैं.

2.पाचन

यदि आपको पाचन से संबधित कोई परेशानी है तो आप आंवले का सेवन करें. इससे पेट गैस और पाचन समेत कई समस्या से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bathua Juice Benefits: सर्दियों में हर दिन पिएं इस चीज का जूस, जिससे आप रहेंगे बिल्कुल फिट

3.हड्डियों

आंवले को खाने से हड्डियों को स्ट्रांग को बनाया जा सकता है. आंवले में भरपूर मात्रा में कैल्‍शियम मौजूद होता है जिसकी मदद से अर्थराइटिस, ऑस्ट्रोपोरोसिस और जोड़ों के दर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

4.दिल

आंवले को सेहत के लिए भी अधिक फायदेमंद माना गया है. आंवले में मौजूद क्रोमियम बीटा ब्लॉकर के असर को कम करने का काम करता है. इससे आपका दिल मजबूत और हेल्‍दी बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes Diet: मेथी के दानों से Blood Sugar लेवल रहेगा कंट्रोल, जानें सेवन का तरीका

5.आँख

आंवले को डाइट में शामिल करने पर आंखों को हेल्दी रखने मदद मिलती है और साथ ही आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है. आंवला आंखों के लिए अधिक लाभकारी माना गया है.

6.हेयर

आंवला में अनार से करीब 17 गुना और संतरे से आठ गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है. यह हेयर के लिए एक सिद्ध टॉनिक माना जाता है. आंवला रूसी को रोकने में मदद करता है. बालों के रोम को स्ट्रांग करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि करता है जिससे बाल लंबे होते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)