भारत में कई तरह के त्योहार बैक टू बैक आते हैं. अब 18 या 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव आने वाला है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) के दौरान जगह जगह कृष्ण झांकी सजती हैं और लोग उनके भजन या गानों को खूब बजाए जाते हैं. अगर आपको ‘यशोमती मईया से बोले नंदलाला’ गाने के हिंदी लिरिक्स (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Lyrics in Hindi) चाहिए तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Phir Bhi Dil Hai Hindustani Lyrics in Hindi: ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ के लिरिक्स

राज कपूर हिट्स के यूट्यूब चैनल पर 28 जनवरी 2013 को अपलोड हुए इस गाने को अब तक लगभग 100+ मिलियन लोगों ने देख लिया है. इस गाने को बाल कलाकार के रूप में पद्मिनी कोल्हापुरी पर फिल्माया गया था, जिन्होंने जीनत अमान के बचपन का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: Maa Tujhe Salaam Lyrics in Hindi: ए आर रहमान के गाने ‘मां तुझे सलाम’ के हिंदी लिरिक्स

‘यशोमती मईया से’ गाने के हिंदी लिरिक्स

यशोमती मईया से बोले नंदलाला….यशोमती मईया से बोले नंदलाला..

राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला……राधा क्यों गोरी……

हो……यशोमती मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला..

राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला….बोली मुस्काती मईया

ललन को बताया…..कारी अंधियारी रात में तू आया,

लाडला कन्हैया मेरा…….लाडला कन्हैया मेरा काली कमली वाला, इसीलिए काला…

यशोमती मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला..

बोली मुस्काती मईया, सुन मेरे प्यारे….बोली मुस्काती मईया, सुन मेरे प्यारे..

गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे, काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला, इसीलिए काला..

यशोमती मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला..

बोली मुस्काती मईया.. ललन को बताया…..कारी अंधियारी रात में तू आया..

लाडला कन्हैया मेरा…….लाडला कन्हैया मेरा काली कमली वाला, इसीलिए काला…

यह भी पढ़ें: Aye Watan Tere Liye Lyrics in Hindi: फिल्म कर्मा के गाने ‘ऐ वतन तेरे लिए’ के हिंदी लिरिक्स