भारत इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है और इसे भारत सरकार ने अमृत महोत्सव का नाम दिया है. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर प्रोग्राम होंगे और लोग देशभक्ति गीत खूब सर्च करेंगे. अब अगर देशभक्ति गानों की बात हो और ए आर रहमान (A.R. Rahman) के गाने मां तुझे सलाम का जिक्र ना हो तो सब अधूरा है. यहां हम आपको ए आर रहमान के गाने ‘मां तुझे सलाम’ के हिंदी लिरिक्स (Maa Tujhe Salaam Lyrics in Hindi) बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: I Love My India Hindi Lyrics: परदेस के गाने ‘आई लव माई इंडिया’ गाने के हिंदी लिरिक्स

सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 13 अगस्त को अपलोड किया है. ए आर रहमान के गाने मां तुझे सलाम गाने को खबर लिखे जाने तक 2,057,825 लोगों ने देख लिया है. इस गाने को ए आर रहमान ने गाया, लिखा और म्यूजिक भी दिया है. इस गाने को मोस्ट पॉपुलर देशभक्ति गानों में एक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Ae Watan Lyrics in Hindi: आलिया भट्ट की के गाने ‘ऐ वतन’ के हिंदी लिरिक्स

‘मां तुझे सलाम’ के हिंदी लिरिक्स

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम……

यहां वहां सारा जहां देख लिया है कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं..

अस्सी नहीं सौ नहीं दुनिया घुमा हूं लेकिन तेरे जैसा कोई नहीं..

मैं गया जहां भी, बस तेरी याद थी, जो मेरे साथ थी..

मुझको तड़पाती, रुलाती, सबसे प्यारी तेरी सूरत

प्यार है बस तेरा प्यार ही, मां तुझे सलाम

मां तुझे सलाम, मां तुझे सलाम, मां मां तुझे सलाम…

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम……

तेरे पास ही मैं आ रहा हूं अपनी बाहें खोल दे…

आके मुझको गले लगा ले मुझको फिर वो प्यार दे…

तुही जंदगी है, तूही मेरी मोहब्बत है, तेरे ही पैरों में जन्नत है..

तूही दिल, तूही जान…..मां तुझे सलाम..

मां तुझे सलाम, मां तुझे सलाम, मां मां तुझे सलाम…

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम……

यह भी पढ़ें: Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi: ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सॉन्ग के हिंदी लिरिक्स