Krishna Janmashtami Vrat Rules In Hindi: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि ये व्रत एक हजार एकादशियों के व्रत रखने के बराबर होता है. आपको बता दें कि इस दिन कृष्ण भक्त पूजा-पाठ के साथ पूरे दिन व्रत रखते हैं और रात में 12 बजे भगवान के जन्म के बाद व्रत का पारण करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्माष्टमी व्रत को रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में लोगों को खाने पीने से लेकर पानी पीने तक के बारे में असमंजस की स्तिथि (Krishna Janmashtami Vrat Rules) बन जाती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन क्या नहीं खाना चाहिए और पानी का सेवन कब करना चाहिए या नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल

जन्माष्टमी व्रत में पानी पीना चाहिए की नहीं?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन पूरा दिन पानी ग्रहण किया जा सकता है, इसको लेकर किसी भी तरह की कोई भी मनाही नहीं होती है, लेकिन सूर्यास्त के बाद भगवान कृष्ण के जन्म के समय तक जल ग्रहण करने की मनाही होती है. दरअसल, भगवान कृष्ण का जन्म रात्रि के समय हुआ था और सूर्यास्त के बाद उनकी पूजा-पाठ की तैयारियां शुरू कर दी जाती है. इस दौरान उनके जन्म तक पानी ग्रहण करना वर्जित माना गया है. इसलिए इस समयावधि में पानी ग्रहण नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Hal Chhath 2023: हल छठ के दिन क्या नहीं खाना चाहिए? जान लें वरना पुण्य से रह जाएंगे वंचित

जन्माष्टमी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए?

धार्मिक दृष्टि से इस दिन का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन कुछ चीजों का सेवन करने से घर के साथ साथ आप भी अशुद्ध हो जाते हैं. जिससे आपके घर में होने वाला पूजा पाठ खंडित माना जाता है. ऐसे में इस दिन घर में व घर के किसी भी सदस्य को मांसाहारी भोजन के साथ मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप पाप के भागीदार बनते हैं. इसके अलावा आपको इस दिन किसी भी सूरत में तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, जिसमें लहसुन और प्याज भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Hal Chhath 2023 Upay: हल छठ के दिन कर लें ये कुछ खास उपाय, कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ हर क्षेत्र में सफलता!

जनमाष्टमी व्रत में चाय-कॉफी पी सकते हैं?

जन्माष्टमी के दिन अगर आप व्रत धारण कर रहे हैं, तो आपको खान पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए. वरना आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, व्रत में पेट खाली होता है. ऐसे में चाय और कॉफी पीने से पेट में गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं. ऐसे में जन्माष्टमी के व्रत में चाय कॉफी का सेवन न करने में ही आपकी भलाई है और अगर आप ले भी रहे हैं, तो चाय शुद्ध तरीके से स्वयं बनाएं और उसमें नमक भूलकर भी शामिल ने करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)