Tiger3 First Song Details In Hindi: यशराज बैनर बनी फिल्म टाइगर 3 का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का जब से टीज़र रिलीज हुआ है, दर्शकों में इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं टीजर के बाद 16 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. इसके रिलीज होने के बाद से तो और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. आपको बता दें कि मेकर्स भी फिल्म टाइगर3 का माहौल बनाने में लगे हुए हैं. जिससे फिल्म टाइगर3 के पर्दे पर आते ही फिर कोई इस फिल्म को पकड़ न पाए. बता दें कि टाइगर के मैसेज और ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने ‘लेके प्रभु का नाम होगा’ गाने की झलक (Tiger3 First Song Details) शेयर की है. तो चलिए आपको फिल्म की कुछ खास बातों के साथ गाने की भी खासियत के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Tiger 3 में नजर आने वाली है हॉलीवुड की ये स्टंट एक्ट्रेस, करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

सलमान खान ने फिल्म के गाने की पहली झलक शेयर की है, जिस में वो कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में कटरीना कैफ और सलमान का स्वैग देखते ही बन रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा,’ पहले गाने की झलक.’लेके प्रभु का नाम…..ओहह हां… ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए. सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. ये एक रोमांटिंग सॉन्ग है जिसे अरिजीत के साथ ही निखिता गांधी ने गाया है.

यह भी पढ़ें: UT 69 ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में इमोशनल हुए Raj Kundra, मंंच से लोगों से की खास अपील!

निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि हम इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और जल्द से जल्द दर्शकों के बीच पहुंचाना चाहते हैं. इस गाने में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की है. इस गाने पर सभी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. हमें कप्पाडोसिया, तुर्की में इस गाने को शूट करने में बहुत मजा आया है.

यह भी पढ़ें: Leo IMDb Rating: कैसी है थलापति विजय की फिल्म लियो? यहां जानें फिल्म की रेटिंग

फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म कुछ बड़ा करने के लिए तैयार है. फिल्म में इस बार इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में शाहरुख का कैमियों होने के चलते दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है. गौरतलब है कि 300 करोड़ रूपये के बजट में बनी फिल्म टाइगर3 कमाई व रिकॉर्ड के मामले में इतिहास रच सकती है.