Janmashtami Do’s And Don’ts In Hindi: हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इस प्रकार, साल 2023 में 6 व 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami Do’s And Don’ts) मनाई जा रही है. आपको बता दें कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण की उपासना करने से साधक को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. बता दें कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Janmashtami Do’s And Don’ts) के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए जन्माष्टमी पर्व के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण की उपासना का विधान है और इसी नक्षत्र के आधार पर जन्माष्टमी व्रत भी रखा जाता है. इस शुभ दिन कुछ चीजें करने व कुछ चीजें न करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Month 2023 Niyam: भाद्रपद माह में इन 2 चीजों का उपयोग है वर्जित, इस महीने करें इन नियमों का पालन

जन्माष्टमी के दिन क्या करना शुभ होता है?

1- जन्माष्टमी पर व्रत रहने से पहले प्री फास्ट फूड का सेवन जरूर करें, इसमें आप फलों और जूसों को शामिल कर सकते हैं.

2- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दान दक्षिणा का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार लोगों को जरूरतमंदों को दान जरूर करना चाहिए.

3- इस दिन हमें खान पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए और अपने खान पान में सात्विक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.

4- इस दिन हमें इंसानों के साथ साथ जानवरों के लिए भी खान पान की व्यवस्था करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. इस दिन गाय को रोटी खिलाना बहुत ही शुभ होता है. इसलिए इस दिन गाय को रोटी अवश्य खिलाएं.

5- जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह घर में मौजूद सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल

जन्माष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

1- जन्माष्टमी के दिन हमे भूलकर भी किसी भी व्यक्ति या पशु को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए, ऐसा करने से आप पाप के भागीदार बनते हैं.

2- इस शुभ दिन के अवसर पर मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप अशुद्ध हो जाते हैं और ऐसा करने से आपके जीवन में नकारात्मकता का आगमन होता है.

3- इस शुभ पर्व के अवसर पर हमें भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, वरना इस दिन किया जाने वाला सारा पूजा पाठ खंडित हो जाता है और आपको उसका लाभ प्राप्त नहीं होता है.

4- जन्माष्टमी के दिन घर के किसी भी सदस्य को मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए अशुभ परिणाम लाता है.

5- जन्माष्टमी के दिन हमें घर में किसी भी बड़े बुजुर्ग या फिर महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)