‘वर्ल्ड लाफ्टर डे’ (World Laughter Day) विश्व भर में मई महीने के पहले संडे को मनाया जाता है. इसका विश्व दिवस के रूप में प्रथम आयोजन 11 जनवरी, 1998 को मुंबई में किया गया था. विश्व हास्य योग आंदोलन की स्थापना का श्रेय डॉ मदन कटारिया को जाता है. विश्व हास्य दिवस का आरंभ संसार में शांति की स्थापना और मानवमात्र में भाईचारे और सदभाव के उद्देश्य से हुई. विश्व हास्य दिवस की लोकप्रियता हास्य योग आंदोलन के माध्यम से पूरी दुनिया में फैल गई. आज वर्ल्ड लाफ्टर डे पर हम आपको कुछ ऐसी फिल्में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं और खुलकर हंस सकते हैं.

वेलकम

इस फिल्म में दो गैंगस्टर भाई जिस तरह से अपनी बहन की शादी के लिए तिकड़में भिड़ाते हैं, उसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. यह फिल्म लोगों की हमेशा फेवरेट फिल्में में से एक है.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Birthday: करोड़पति नहीं बल्की अरबपति हैं अनुष्का, जानें नेट वर्थ

पीके

यह फिल्म आज के समय के यंग माइंडसेट को दर्शाती है और रूढ़ियों को छोड़ प्रोग्रेसिव होने के लिए प्रेरित करती है. फिल्म में आमिर खान ने जितनी तरह के गेटअप बदले हैं और अलग-अलग तरह की बॉडी लैंग्वेज दिखाई है, उसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगी.

यह भी पढ़ें: ‘आचार्या’ में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, आप भी देखें

3 इडियड्स

इस फिल्म को शायद ही किसी ने न देखा हो, लेकिन जितनी भी बार देखा जाए कम है. पढ़ाई को लेकर हमारे समाज में जिस तरह का हौवा है और रूढ़ियां हैं, उसे फिल्म में बड़े मजेदार तरीके से दिखाया गया है.

हंगामा

इस ‘ऑल टाइम फेवरेट’ फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस सबकुछ एकसाथ नजर आता है. एक लड़की के दो दीवाने हैं और दोनों ही उसे पाने के लिए जुगत लगाते हैं, लेकिन उनके बीच पक रही खिचड़ी में दूसरे किरदारों का क्या हाल होता है. यह देखकर लोग हंसी नहीं रोक पाते.

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते दस्तक देगी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज, बना लें एंटरटेनमेंट प्लान

भेजा फ्राई

यह फिल्म हंसी के साथ-साथ आपको अलग मैसेज भी देती है. भेजा फ्राई लाफ्टर डे पर देखने का बेस्ट आइडिया है. तो देर किस बात की है? पॉप कॉर्न और मूवी के साथ हो जाएं बिल्कुल तैयार.

यह भी पढ़ें: Video: ऋषि कपूर को याद कर फूटकर रोईं नीतू कपूर, बोलीं- रोज वो याद आते हैं