अगर आपको भी फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) देखना बहुत पसंद हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल आने वाले हफ्ते में आपको एंटरटेनमेंट (Entertainment) का डबल डोज मिलने वाला है. इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपके वीकेंड को खास बना सकती है.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut की थ्रिलर फिल्म Dhaakad का ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या?

गर्मी के मौसम और लू से बचने के लिए लोग आजकल घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप हॉल में जाकर फिल्म देखने का रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर कई जबरदस्त फिल्मों को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. बता दें कि इस हफ्ते अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों की फिल्में आने वाली है. चलिए जानते हैं.

Baked 3

वूट की ये सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी. फ्लैट में एक साथ रहने वाले यूनिवर्सिटी के तीन दोस्तों की ये कहानी बहुत मजेदार है. इसके पहले 2 सीजन भी लोगों ने खूब पसंद किए और अब इसका तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है. बता दें कि 2 मई 2022 से वूट पर बेक्ड 3 स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म में डेब्यू करेंगी शहनाज गिल, करोड़ों में लेंगी फीस

झुंड (Jhund)

विजय बरसे की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म झुंड (Jhund) 6 मई 2022 को जी5 पर रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं जोकि स्लम में रहने वाले बच्चों को Soccer के लिए तैयार करते हैं. अगर आपको स्पोर्ट्स ड्रामा देखना पसंद है तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट विकल्प रहेगी.

Stories On The Next Page

अगर आप कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी. बता दें कि इसमें अलग-अलग कहानियों को दिखाया जाएगा. इस सीरीज को 6 मई 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इसमें अभिषेक बनर्जी, नमित दास, विभा आनंद, रेणुका शहाणे और राजेश्वरी सचदेवा बतौर एक्टर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth की लव-स्टोरी हो गई है खत्म? सामने आया ब्रेकअप का कारण

थार (Thar)

अगर आप अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर को एक साथ देखना चाहते हैं तो आप ‘थार’ (Thar) फिल्म को देख सकते हैं. ये फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर थार में बाप-बेटे की जोड़ी धमाका करने जा रही है. ये फिल्म 6 मई 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: शर्त लगा लीजिए भारत में बनीं ये 5 डरावनी फिल्में अकेले नहीं देख पाएंगे