बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन को 2 साल पूरे हो गए हैं. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था और उसके बाद मरने के समय तक काम करते रहे. कपूर खानदान के ऋषि कपूर सफल अभिनेताओं में एक थे. अचानक उनकी निधन की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर ऋषि जी को याद करके खूब रोई हैं लेकिन क्यों चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: जब Rishi Kapoor को बचपन में मिला National Award, राज कपूर का ऐसा था रिएक्शन

जब ऋषि कपूर को याद कर खूब रोईं नीतू कपूर

डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर एक कंटेस्टेंट की मां ने ऋषि कपूर की याद में एक गाना गाया. महिला ने बताया कि वे ऋषि जी की बड़ी फैन रही हैं तो इस वीडियो को नीतू कपूर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘आज 2 साल हो गए जब ऋषि जी हमें छोड़कर गए. 45 साल के साथी को खोना मुश्किल और दर्दनाक रहा है लेकिन उस समय मेरे दिल को ठीक करने का एक ही तरीका था कि मैं खुद को मानसिक रूप से व्यस्त रखना शुरू कर दूं.. मूवी और टीवी ने मुझे संभाला. ऋषिजी हमेशा याद किए जाएंगे और हमेशा सभी के दिल में रहेंगे.’ हालांकि जो वीडियो हम दिखाएंगे वो कलर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर साल 2018 से बीमार चल रहे थे लेकिन उन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा. फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन है जो उनके निधन के करीब 2 साल बाद रिलीज हुई. ऋषि कपूर ने नीतू कपूर से लव मैरिज की और उन्हें रणबीर के अलावा एक बेटी रिद्धिमा साहनी कपूर हैं. ऋषि कपूर के निधन से सभी बहुत टूट गए थे हालांकि नीतू कपूर की समझदारी ने परिवार को संभाले रखा.

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की शादी के अलावा क्या थी ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा जो अधूरी रह गई