वेब शो द एम्पायर की रिलीज से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) मुश्किल में आ गया है. निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, इस शो में शबाना आज़मी, डिनो मोरिया, दृष्टि धामी, कुणाल कपूर, आदित्य सील, सहर बंबा, राहुल देव और अन्य सहित प्रभावशाली स्टार कास्ट हैं. एलेक्स रदरफोर्ड के “एम्पायर ऑफ द मोगुल: रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ” पर आधारित है. इसके ट्रेलर के इंटरनेट पर आने के तुरंत बाद प्रशंसकों ने सीरीज पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया, जिसमें निर्माताओं पर इस्लामिक आक्रमणकारी बाबर का महिमामंडन करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, हॉटस्टार ने ‘द एम्पायर’ श्रृंखला के खिलाफ शिकायतों को खारिज कर दिया, जिसके कारण लोग ‘हॉटस्टार को अनइंस्टॉल करें’.

यह भी पढ़ें: बेटे को देखनी थी पापा की शादी, इसलिए 56 वर्षीय प्रकाश राज ने दोबारा ब्याह रचाया

ऐक्टिविस्ट विकास पांडे ने की थी शिकायत

‘द एम्पायर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 अगस्त से स्ट्रीम हो रहा है. यह सीरीज मुगल राजा बाबर की कहानी पर आधारित है. निखिल आडवाणी की यह सीरीज एक उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल – रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित बताई जा रही है. इसके लेखक एलेक्स रदरफोर्ड हैं. अब दिलचस्प बात यह है कि सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और ऐक्टिविस्ट विकास पांडे ने ‘हॉटस्टार’ से इसकी शिकायत की थी, जिसे ओटीटी ऐप के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी बना रहीं हैं खुद को मजबूत, इंस्टा पोस्ट शेयर कर बताई क्या है Faith 

द एम्पायर विवाद

वैसे भारत में मुगलों की बात हमेशा विवादों से घिरी रही है. बाबर के जीवन पर आधारित श्रृंखला और मुगल साम्राज्य के संस्थापक बनने के लिए उसके परीक्षण ने निश्चित रूप से लोगों के हितों और उनकी भावनाओं को भी प्रज्वलित किया. बहुत से लोग बाबर को देश का गौरवशाली सम्राट नहीं बल्कि एक आक्रमणकारी मानते हैं.

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा #UninstallHotstar

रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर #UninstallHotstar हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग हॉस्टार को अनइंस्टॉल कर रहे हैं और उसका प्रिंटशॉट डाल रहे हैं. गूगल प्ले स्टोर पर एक यूजर ने हॉटस्टार अनइंस्टॉल करने के बाद कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘जो प्रभु श्रीराम का नहीं, वो किसी का नहीं.’

Shame on you producers, writers, actors, etc.#UninstallHotstar pic.twitter.com/nRLqQkRXbK

— Achintya pandey (अचिन्त्य पांडेय)?? (@achintyaapandey) August 27, 2021

इस बीच, निर्देशक कबीर खान के शब्दों ने भी विवाद पैदा कर दिया क्योंकि उन्होंने उद्धृत किया कि मुगलों ने भारत के राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने मुगलों को ‘मूल राष्ट्र निर्माता’ कहा है. इससे अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर विवादित विषय पर बहस शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: Shershaah: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की असली लव स्टोरी, यहां पढ़ें