बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही लंबे ब्रेक पर थीं. पति जेल जाने के बाद से ही शिल्पा अब अपने जीवन को फिर से सामान्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में डांस रियलिटी शो, सुपर डांसर 4 में जज के रूप में वापसी की है. सोमवार की रात (23 अगस्त) को, शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब के एक अंश की तस्वीर साझा की. पुस्तक अंश के माध्यम से, अभिनेत्री ने जीवन में विश्वास के महत्व पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें:Video: रणवीर सिंह ने मम्मी के बर्थडे पर दी स्पेशल परफॉर्मेंस, पत्नी दीपिका के लिए भी किया डांस

शिल्पा शेट्टी ने आस्था के बारे में पोस्ट शेयर की

सुपर डांसर 4 में वापसी के बाद शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. इससे पहले, उन्होंने रियलिटी शो के लिए तैयार होने के दौरान अपनी दो ग्लैमरस तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि, “आगे बढ़ने के लिए निश्चय कर चुकी एक महिला से ज्यादा ताकतवर कोई ताकत नहीं होती”. तो वहीं अब शिल्पा शेट्टी ने किताब का अंश शेयर करते हुए लिखा कि, “भरोसा कल्पनाओं का हिस्सा होता है. सच्चे भरोसा आपकी तलाश पर आधारित होता है. तलाश, जिंदगी के सबसे मुश्किल सवालों के जवाबों की…मेरा भरोसा मुझे अपना ज्ञान और बढ़ाने और हमेशा तलाश में रहने के लिए प्रेरित करता है.”

यह भी पढ़ें:क्या सोनू सूद 2022 में कांग्रेस के टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड़ेंगे? जानें खबर की सच्चाई

शिल्पा ने इमोशनल नोट किया था शेयर

वहीं इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक योगा वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा था. उन्होंने लिखा कि अपने लिए खुद योद्धा बनो, ताकि जिंदगी में सकारात्मक बदलावों की रक्षा करने के काबिल बन सको.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

बता दें, शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार हंगामा 2 में देखा गया था, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.ये फिल्म साल 2003 की हिट फिल्म हंगामा का सीक्वल थी. शिल्पा के अलावा फिल्म में परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शिल्पा अगली बार सब्बीर खान की आगामी फिल्म निकम्मा में दिखाई देंगी, जिसमें अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया भी हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्मी पर्दे के खलनायक ‘छेदी सिंह’ से ‘रियल हीरो’ तक का सफर…