कन्नड़ की मशहूर RJ Rachna का 22 फरवरी की दोपहर निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने के कारण 39 वर्षीय आरजे रचना का निधन हुआ है. रचना ने जेपी नगर स्थित अपने फ्लैट में सीने के दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल पहुंचे के कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया. कन्नड़ की मशहूर आरजे की आकस्मिक निधन की खबर मीडिया में आते ही सनसनी फैलगई और कई कन्नड़ टीवी उद्योग के सेलिब्रिटीज ने दुख व्यक्त किया है. मगर ये आरजे रचना कौन थीं, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर छाए Kili Paul मसाई जनजाति से हैं, जानें इस समुदाय से जुड़ी 10 रोचक बातें

कौन थीं आरजे रचना?

39 वर्षीय आरजे रचना कन्नड़ की लोकप्रिय रेडियो जॉकी (RJ) थीं जो पिछले 10 सालों में बंगालियों के बीच एक घरेलू नाम बन गई थीं. उन्होंने अपने अनोखे सेंस ऑफ ह्यूमर से ढेरों फैन फॉलोविंग बना ली थी. कन्नड़ भाषा में रेडियो जॉकी के रूप में काम करने वाली बेंगलुरू की लोकप्रिय आरजे थीं और उनके कन्नड़ टीवी जगत के बड़े सेलिब्रिटीज से अच्छे संबंध थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रचना पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से दूर थीं और डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं. कुछ समय पहले वे अपने करियर को अलविदा कह गईं, रिपोर्ट्स में यह भी बताया उनके पार्थिव शरीर को उनके माता-पिता के चमराजपेटे स्थिति आवास पर जाएगा जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मार्च की इस तारीख को चांद से टकराएगा ये रॉकेट? वैज्ञानिकों ने किया ऐसा दावा