पिछले कुछ समय से अफ्रीका के मसाई जनजाति (Maasai Tribe) से आए किली पॉल (kili Paul) इंस्टाग्राम रील्स के जरिए इंटरनेट पर छाए हुए हैं. उन्होंने खुद बताया कि वे मसाई जनजाति से बिलॉन्ग करते हैं जहां पर बिजली की बहुत समस्याएं हैं. अफ्रीका में कई मशहूर ट्राइब्स यानी समुदाय हैं जो अलग-अलग रीति-रिवाज के साथ अपनी परंपराएं निभाते हैं. मसाई ट्राइब्स जिनकी चरवाहों और योद्धाओं के रूप में जाना जाता है. ये तंजानिया और केन्या के इलाकों में रहते हैं और आज हम आपको मसाई ट्राइब्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: मार्च की इस तारीख को चांद से टकराएगा ये रॉकेट? वैज्ञानिकों ने किया ऐसा दावा

मसाई ट्राइब्स से जुड़ी 10 रोचक बातें

1. अफ्रीका के तजानिया, केन्या और युगांडा के कुछ-कुछ क्षेत्रों में मसाई जनजाति के लोग रहते हैं. मसाई जनजाति बहुत ही प्राचीन जनजाति है जो आधुनिकता में भी अपने रीति-रिवाज को धूमधाम से मनाते हैं.

2. इन्होंने अपने नियम और कानून बनाए हैं जो उनकी जिंदगी के सभी पहलुओं को समेटते हैं. मसाई समुदाय में समूह के बुजुर्ग मुखिया होते हैं और उसी के फैसले माने जाते हैं.

3. मसाई जनजाति के लोग लाल रंग के कपड़े ज्यादा पहनते हैं जिसे वे लोग शुका कहते हैं. महिलाएं हों या पुरुष लाल रंग का ही कपड़ा ये लोग हर शुभ कामों में पहनते हैं.

4. इस जनजाति में जब किसी की मौत हो जाति है तो शव को दफनाया नहीं जाता है बल्कि खुले में छोड़ा जाता है. इसके पीछे की मान्यता ये हैकि शवदफनाने से जमीन खराब होती है.

यह भी पढ़ें: OMG! दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक शहर जहां अब कोई नहीं रहता, वजह हैरान कर देगी

5. इस जनजाति के लोग घुमंतुओं की तरह जीते हैं जिससे इनके जानवरों को चरने की जगह बन सके. इनकी जिंदगी में जानवरों के लिए खास अहमियत होती है ये मसाई आदिवासियों के खाने का एकमात्र जरिया होते हैं.

6. इस जनजाति की संपत्ति इनके जानवरों और बच्चों के संख्या से तय की जाती है. मसाई खाने के लिए दूध और मीट से लेकर कुछ खास मौकों पर एनिमल ब्लड पीने का भी शौक रखते हैं. खतना के बाद या फिर बीमारी या डिलीवरी के मौकों पर ये जानवरों का खून का सेवन करते हैं.

7. उनके मुताबिक, जानवरों के खून को इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है. इसके अलावा नशा कम करने या हैंगओवर कम करने के लिए भी ये लोग खून पीते हैं.

8. मसाई जनजाति में पहले मर्द बनने के लिए भाले से शेर का शिकार करना होता है जो परंपरा खत्म हो चुकी है.

9. मसाई जनजाति के लोग झोपड़ी में ही रहना पसंद करते हैं. फिर चाहे इनके पास जितनी भी संपत्ति हो इन्हें इसी में रहने की आदत होती है.

10. मसाई जनजाति में पुरुष जानवरों को चराने और उनकी देखरेख का काम करते हैं जबकि महिलाएं और बच्चे घर के सभी कठिन काम और दूसरे काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने आज तक क्यों नहीं किया साथ काम? जानें वजह