विक्की कौशल (VickyKaushal) एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जिन्हें पुरस्कार विजेता फिल्म मसान के लिए जाना जाता है. विक्की कौशल (Biography of Vicky Kaushal) का मुंबई में जन्म 16 मई 1988 को हुआ था. विक्की के पिता का नाम श्याम कौशल है, जोकि कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्शन निर्देशक और स्टंट कोर्डिनेटर काम कर चुके हैं, जिनमे स्लमडॉग मिलेनियर, 3 इडियट्स, बजरंगी-भाईजान आदि शामिल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की के भाई सनी भी हिंदी सिनेमा में सक्रिय है. उन्होंने बतौर सह-निर्देशक फिल्म माय फ्रेंड पिंटो और गुंडे में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं धनश्री वर्मा?

पढ़ाई

विक्की कौशल (Vicky Kaushal Studies) ने वर्ष 2009 में ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि हासिल की. इसके बाद वह किशोर नामित कपूर के तहत एक अभिनय कार्यशाला में शामिल हो गए. विक्की कौशल ने बॉम्बे वेलवेट और लव शू तेचिकन खुराना जैसी फिल्मों में मामूली भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त वह एक शोर्ट फिल्म गीक आउट में भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं के लक्ष्मण?

शादी

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में शादी की.

फिल्मी करियर

फिल्मीबीट.कॉम न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक,  वर्ष 2010 में विक्की ने अनुराग कश्यप को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सहायक का काम किया. इसके बाद नीरज ने फिल्म मसान निर्देशित करने की सोची, इसके लिए उन्होंने विक्की को ऑडिशन के लिए बुलाया. फिल्म मसान में विक्की ने एक बनारसी लड़के की भूमिका निभाई थी.

मसान के बाद विक्की कौशल की दूसरी फिल्म जुबान थी. यह फिल्म मार्च 2016 में रिलीज हुई. इसके बाद उनकी अगली फिल्म रमन राघव 2.0, अनुराग कश्यप की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी, जिसमें उन्होंने नशे की लत वाले रोल को किया था. इसके अलावा विक्की मनमर्जियां में भी नजर आए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुधा यादव?

विक्की वर्ष 2018 में मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राजी में अलिया भट्ट के अपोजिट नजर आए. उन्होंने अपने रोल को बहुत ही सादगी से निभाया. इसके बाद विक्की फिल्म संजू (2018) में नजर आए. इस फिल्म में उन्होने कुमार गौरव की भूमिका अदा किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिलकिस बानो? 2002 गुजरात दंगों के दौरान उनके साथ क्या हुआ था

पुरस्कार

-वर्ष 2016 में, उन्हें फिल्म मसान (2015) में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए ज़ी सिने पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

-वर्ष 2016 में, उन्हें फिल्म मसान (2015) में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए स्क्रीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

– वर्ष 2016 में, उन्हें फिल्म मसान (2015) सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.