श्रीजिता डे (Sreejita De) का जन्म 19 जुलाई 1989 को हल्दिया, पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था. श्रीजिता एक भारतीय अभिनेत्री (Actress) हैं जो बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई देती हैं, उन्होंने रुइया कॉलेज से मास मीडिया में स्नातक किया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं साजिद खान?

श्रीजिता ने टीवी पर कसौटी ज़िन्दगी की से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने गार्गी तुषार बजाज की भूमिका निभाई. वहीं, एकता कपूर ने उन्हें ‘करम अपना अपना’ में आस्था का रोल दिया था. साल 2008 में, वह बॉलीवुड फिल्म “टशन” में पार्वती के रूप में दिखाई दीं. उसी वर्ष, उन्होंने सोप ओपेरा “अन्नू की हो गई वाह भाई वाह” में अन्नू के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आई. 2012 में उन्होंने कलर्स टीवी पर “उतरन” में तपस्या की बेटी मुक्ता रघुवेंद्र प्रताप राठौर का मुख्य किरदार निभाया.

View this post on Instagram