Who is Sajid Khan: बॉलीवुड के पॉपुलर निर्देशक, एक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक साजिद खान मल्टीटैलेंटेड हैं. इनकी बड़ी बहन फराह खान के ये काफी करीब हैं. इन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है और उन्हें डायरेक्ट भी किया है. इन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों को निर्देशित किया है. चलिए आपको बताते हैं साजिद खान से जुड़ी कुछ बातें.
यह भी पढ़ें: कौन हैं डॉ सौंदर्या शर्मा?
कौन हैं साजिद खान?
23 नवंबर, 1970 को मुंबई में जन्में साजिद खान के पिता कमरान खान हैं जो एक्टर रह चुके हैं. वहीं इनकी मां मेनका खान हैं जो शादी से पहले इरानी थीं और वे फरहान अख्तर की मां की बहन हैं. साजिद खान की बहन फरहा खान फेमस कोरियोरग्राफ और डायरेक्टर फराह खान हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?
फरहान अख्तर इनके कजिन ब्रदर हैं और इनकी पूरी फैमिली काफी बड़ी है. साजिद खान ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही की है. 16 साल की उम्र में इन्होंने अपना करियर शुरू कर दिया था. वे DJing के तौर पर पार्टीज और सोशल इवेंट में जाते थे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं शालीन भनोट?
साजिद खान का करियर (Sajid Khan Career)
साल 1995 में आए टीवी सीरियल मैं भी डिडेक्टिव से साजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद इन्होंने म्यूजिक शो इक्के पे इक्का होस्ट किया. इस शो ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे लंबा चलने वाला रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद उन्होंने कहने में क्या हर्ज है शो किया जो काफी लंबा चला.
यह भी पढ़ें: कौन हैं MC Stan?
— Sajid Khan (@SimplySajidK) August 26, 2018
यह भी पढ़ें: कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?
साजिद ने इंडियाज गॉट टैलेंट शो सीजन 2 को होस्ट किया था. इसके अलावा उन्होंने झूठ बोले कौवा काटे जैसी फिल्म भी की. साल 2006 में आई फिल्म डरना जरूरी है से उन्होंने डायरेक्शन के तौर पर करियर शुरू किया. इसके बाद हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल-2 जैसी फिल्में भी बनाईं.