नछत्तर गिल (Nachhatar Gill) एक पंजाबी गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, संगीतकार, संगीत निर्देशक और मॉडल हैं. नछत्तर गिल का जन्म 15 नवंबर 1968 को बदेसरों के पास अकालगढ़ गांव, तहसील गढ़शंकर, पंजाब (Punjab) में हुआ था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज?

नछत्तर गिल को संगीत का बहुत शौक था. उनके पिता एक कीर्तनी थे. नछत्तर अपने पिता के साथ उनके गांव के मंदिर के वार्षिक कार्यक्रम में गाते थे. गिल को उनके एकल गीत ‘दिल दित्ता नहीं सी’ से लोकप्रियता मिली थी. गिल के दो धार्मिक एल्बम ‘साहिब जिनाह दिया माने’ (2006) और ‘अरदास करां’ (2010) है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 2012 में की थी. उस समय वे ‘गल सुन हो गया’ नामक फिल्म में नजर आए थे. नछत्तर गिल तब से 3 और फिल्मों में नजर आए. अगर उनकी लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो वो 2015 में आई थी जिसका नाम ‘जुगाड़ी डाॅट काॅम’ है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्चना गौतम?

नछत्तर गिल से जुड़ा विवाद