Who is Chiranjeevi: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हर भाषा के लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. उनका धांसू एक्शन, शानदार एक्टिंग और सोशल वर्क काफी मशहूर है. चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी लाजवाब है. चिरंजीवी ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. 67 वर्जषीय एक्टर चिरंजीवी से जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Net Worth: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं सुपरस्टार चिरंजीवी?

कौन हैं चिरंजीवी?

22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्में एक्टर चिरंजीवी का जन्म कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद के रूप में हुआ था. इनके पिता रेगुलर बेस पर कॉन्स्टेबल थे. चिरंजीवी का बचपन गांव में उनके दादा-दादी के पास बीता. इनकी स्कूलिंग आंध्र प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई. 70 के दशक में चिरंजीवी NCC कैडेट रहे हैं जो नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होते थे. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं कपिल शर्मा?

बचपन से ही उनका झुकाव एक्टिंव में रहा और उन्होंने पहली फिल्म Pranam Khareedu थी जो साल 1978 में आई. इसके बाद उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया.

View this post on Instagram

A post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)

सुपरस्टार चिरंजीवी ने आज का गुंडाराज, त्रिशूल, मगधीरा, शंकर दादा, जय चिरंजीवी, इंदरा और खिलाड़ी नाम की बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. चिरंजीवी साल 980 में सुरेखा के साथ शादी की जो तेलुगू एक्टर अल्लू रामलिंगाह की बेटी हैं. चिरंजीवी और सुरेखा की दो बेटियां सुष्मिता और श्रीजा हैं जबकि एक बेटा राम चरण हैं जो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Birthday: मेगास्टार चिरंजीवी फिल्में फ्लॉप होने पर क्या करते हैं?

मेगास्टार चिरंजीवी का अपना होम प्रोडक्शन Konidela Production Company नाम से है. इसके तहत कई हिट फिल्में बन चुकी हैं. चिरंजीवी फिल्म एक्टर के अलावा फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं और निर्देशक के तौर पर भी काम करते हैं.