Chiranjeevi Net Worth: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हर भाषा के लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. उनका धांसू एक्शन, शानदार एक्टिंग और दयालू स्वभाव हर किसी को भाता है. चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सीनियर एक्टर्स में से एक हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी लाजवाब है. चिरंजीवी ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. आज चिरंजीवी अपना 66वां बर्थडे मना रहे हैं और हम आपको उनके नेटवर्थ (Chiranjeevi Net Worth) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Birthday: मेगास्टार चिरंजीवी फिल्में फ्लॉप होने पर क्या करते हैं?

कितनी है मेगास्टार चिरंजीवी की नेटवर्थ?

बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एक थिएटर आर्टिस्ट भी रहे हैं. चिरंजीवी ने अपनी मेहनत पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और आज हाईपेड एक्टर्स में से एक हैं. caknowledge.com की खबर के मुताबिक, चिरंजीवी के पास 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्स के अलावा सोशल मीडिया से भी होती है. चिरंजीवी एक्टिंग की फीस लेने के साथ फिल्म के प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी लेते हैं.

इसके बाद भी चिरंजीवी कुछ चैरिटी में हर महीने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा देते हैं. सोशल वर्क के कामों में चिरंजीवी हमेशा एक्टिव रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी एक फिल्म के 50 करोड़ रुपये चार्ज (Chiranjeevi Fees) करते हैं. 

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के Zomato विवाद के बाद कंपनी ने मांगी माफी, लोगों से कही ये बात

22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्में एक्टर चिरंजीवी का जन्म कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद के रूप में हुआ था. इनके पिता रेगुलर बेस पर कॉन्स्टेबल थे. चिरंजीवी का बचपन गांव में उनके दादा-दादी के पास बीता. इनकी स्कूलिंग आंध्र प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई. 70 के दशक में चिरंजीवी NCC कैडेट रहे हैं जो नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होते थे.

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ के रोने पर ट्रोल करने वालों सिंगर ने दिया जवाब, बोलीं मेरी खासियत है

बचपन से ही उनका झुकाव एक्टिंव में रहा और उन्होंने पहली फिल्म Pranam Khareedu थी जो साल 1978 में आई. इसके बाद उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया.