Fast X Box Office Collection Day 10: हॉलीवुड फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. इसकी वजह उन फिल्मों में गजब की टेक्निक और वीएफएक्स होते हैं, हालांकि अब भारतीय फिल्मों में भी ये सब दिखाया जा रहा है लेकिन हॉलीवुड फिल्मों से भारतीय फिल्में अभी भी दूर हैं. कई हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज लोगों को पसंद है जिसमें से एक Fast & Furious भी है और Fast X इसका 10वां पार्ट है. फिल्म 18 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. तो चलिए आपको बता देते हैं कि फिल्म फास्ट 10 ने अब तक कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 23: फिल्म द केरला स्टोरी की कमाई फिर बढ़ी, क्या कमा पाईएगी 250 करोड़?

फिल्म फास्ट 10 ने 10 दिनों में कितना कमाया? (Fast X Box Office Collection Day 10)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म Fast X ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 13.6 करोड़, तीसरे दिन 16.02 करोड़, चौथे दिन 17.45 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़, छठवें दिन 2.75 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 4 करोड़, 9वें दिन 3 करोड़ और 10वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 10 दिनों में 86 करोड़ रुपये का भारत में कलेक्शन किया है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है और लोग फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है और वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra Cast Fees: नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने वसूली मोटी रकम, जानें सभी को कितनी फीस मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में Vin Diesel, Dominic Toretto, Jason Momoa, Rita Moreno और Alan Ritchson जैसे हॉलीवुड स्टार्स नदर आए हैं. फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के 9 पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे हैं. फिल्मों में विन डीजल हमेशा लीड रोल में रहे जबकि कई सितारे हमेशा बदलते रहे. अब फिल्म Fast X लगातार कमाई करता जा रहा है. अमेरिकन एक्‍शन फ्रेंचाइजी ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ अपने कार चेजिंग सीन्‍स और चौंका देने वाले खतरनाक स्‍टंट्स के लिए मशहूर है. Fast X इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है, क्‍योंकि इस बार फिल्‍म में जहां फिर से जेसन स्‍टेथम और जॉन सीना जैसे दिग्‍गजों की वापसी हुई है, वहीं जेसन मोमोआ नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: YRF SPY Universe ने Box Office पर लगाया 2000 करोड़ का दाव, क्या वसूल पाएगी दोगुनी रकम?