Jogira Sara Ra Ra Cast Fees: फिल्म जोगीरा सारा रा रा 26 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म के पहले दन के कलेक्शन में खास इजाफा नहीं दिखा लेकिन पब्लिक रिस्पॉन्स अच्छा मिला है. फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और नेहा शर्मा नजर आए हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखी जा रही है जिसे काफी हद तक पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म जोगीरा सारा रा रा 10 से 15 करोड़ रुपये है. इसमें हर किरदार को कितनी फीस मिली है ये भी आपको जानना चाहिए. तो चलिए आपको फिल्म जोगीरा सारा रा रा की कास्ट फीस के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: YRF SPY Universe ने Box Office पर लगाया 2000 करोड़ का दाव, क्या वसूल पाएगी दोगुनी रकम?

फिल्म जोगीरा सारा रा रा की कास्ट फीस (Jogira Sara Ra Ra Cast Fees)

नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui)

फिल्म की पूरी जिम्मेदारी नवाजुद्दीन सिद्दिकी के कंधे पर है. लीड रोल निभाते हुए नवाजुद्दीन ने जोगी प्रताप का मजेदार रोल निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए नवाजुद्दी ने 4 करोड़ रुपये फीस ली है जो सबसे ज्यादा है.

नेहा शर्मा (Neha Sharma)

फिल्म में नेहा शर्मा लीड एक्ट्रेस हैं जिनका चुलबुला अंदाज आपको पसंद आएगा. फिल्म के लिए नेहा को 2 करोड़ रुपये के आस-पास फीस दी गई है.

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)

फिल्म में संजय मिश्रा चाचा चौधरी नाम के किरदार में हैं जिसे देखकर आप हंसते हुए लोटपोट हो सकते हैं. खबर है कि उन्हें उनके किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं.

महाअक्षत चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty)

पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षत चक्रवर्ती जिन्हें मिमोह चक्रवर्ती भी कहते हैं उन्होंने भी इस फिल्म में काम किया है. उनके किरदार का नाम लल्लू है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें 30 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं, ऐसी खबरें हैं.

जरीना वहाब (Zarina Wahab)

फिल्म में जरीना वहाब ने एक खास किरदार निभाया है जो कम तो है लेकिन काफी अहम बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके किरदार के लिए 20 लाख रुपये फीस के तौर पर मिला है.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)

फिल्म में निक्की तंबोली ने एक खास किरदार निभाया है जो कम तो है लेकिन काफी अहम बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उनके किरदार के लिए 20 लाख रुपये फीस के तौर पर मिला है.

यह भी पढ़ें: Lord Ram Role On Screen: ये कलाकार पर्दे पर निभा चुके श्री राम का रोल, देखें लिस्ट