YRF SPY Universe: पिछले 50 सालों से यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन फिल्मों ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. इसके तहत बनी दीवार, चांदनी, डीडीएलजे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, बंटी और बबली, धूम सीरीज, हम तुम, सुल्तान जैसी बेहतरीन फिल्में हैं. इन फिल्मों ने Box Office पर धमाल मचाया और इन्हें आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस कंपनी को संभालने वाले आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने एक और बैनर बनाया है जिसका नाम YRF SPY Universe है और इसके तहत कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Lord Ram Role On Screen: ये कलाकार पर्दे पर निभा चुके श्री राम का रोल, देखें लिस्ट

YRF SPY Universe की आने वाली फिल्में

Tiger 3

10 नवंबर को फिल्म टाइगर 3 रिलीज होगी जो YRF SPY Universe बैनर तले बनी है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन और रोमांस करेंगे. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

War 2

साल 2019 में आई फिल्म वॉर का दूसरा पार्ट वॉर 2 साल 2024 में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़ रुपये होगा.

Tiger X Pathaan

साल 2025 में फिल्म टाइगर एक्स पठान रिलीज होगी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों साथ में एक्शन करते नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म का बजट 500 से 700 करोड़ रुपये का होगा, ऐसी खबरें हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rupali Barua? 60 साल के एक्टर Ashish Vidyarthi ने की शादी

Pathaan 2

साल 2023 में फिल्म पठान आई जो ब्लॉकबस्टर रही और इसने 1053 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का बजट 2050 करोड़ था लेकिन फिल्म ने उससे कहीं ज्यादा कमाई की. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2026 तक आने की उम्मीद है या उससे पहले भी हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ YRF SPY Universe की पहली फिल्म थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर जैसी लाजवाब फिल्में आईं जिसने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस बैनर तले इन फिल्मों को बनाया जाएगा ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं. इन सभी फिल्मों का बजट 1000 करोड़ से ज्यादा है और इनका इंतजार भी लोगों को काफी है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्म हुई फ्लॉप, बाद में कल्ट क्लासिक बनकर TV और OTT पर पिट दिया पैसा