Tunisha Sharma Suicide: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) ने आत्महत्या की कोशिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तुनिषा को अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में ज्यादा लोकप्रियता मिली. एक्ट्रेस की उम्र महज 20 साल की बताई गई है और इस उम्र में उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आई है. तुनिशा कई सारे टीवी शोज कर चुकी हैं और अभी उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स भी थे.

यह भी पढ़ें: Mathura Krishna Janmabhoomi Case: क्या है मथुरा मंदिर और ईदगाह विवाद? जानें यहां पूरा मामला

20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड

ANI के ट्वीट के मुताबिक, वालिव पुलिस ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कौन है टीना दत्ता का ZuZu? जिसका जिक्र अक्सर वे शो में करती हैं

खबरों के मुताबिक, तुनिशा ने शो के सेट पर ऐसा कदम उठाया है. शो के लीड एक्टर के मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाकर उन्होंने जान दी है. जैसे ही उन्हें किसी ने फंदे पर लटका पाया तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022 Decoration: क्रिसमस पर ऐसे सजाएं घर, हर कोई देखता रह जाएगा

उनके ऐसा करने की वजह सामने नहीं आई है फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए उनकी बॉडी भेज दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि हर एंगल से जांच होगी और सेट पर मौजूद हर किसी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Isha Ambani Twins Photos: ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों के साथ पहुंची मुंबई, परिवार ने किया जोरदार स्वागत

तुनिशा काफी कम उम्र में फेमस हो चुकी थीं और उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, इंटरनेट वाला लव और इस्क सुभानअल्लाह जैसे शोज किए हैं. इतना ही नहीं तुनिशा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. इसमें बार बार देखो, फितूर और कहानी 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. तुनिशा ने कैटरीना कैफ की फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाया था.