Actors Who Played Subhash Chandra Bose: सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश को प्रगती की राह पर ले जाने के लिए कई अहम कदम उठाए. 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है और इस मौके पर देशभर में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड में अभी तक किन किन अभिनेताओं ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. 

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Essay in Hindi: सुभाष चंद्र बोस जयंती पर लिखें ये निबंध, हर कोई करेगा तारीफ

ये एक्टर्स निभा चुके हैं सुभाष चंद्र बोस का किरदार

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा….’ इस नारे को जब भी याद किया जाता है तब सुभाष चंद्र बोस की याद आती है. भारत की आजादी में उनका बड़ा योगदान रहा. बॉलीवुड में जिन एक्टर्स ने उनका किरदार निभाया उनकी तारीफ ही हुई.

बोस डेड/ अलाइव (Bose: Dead/Alive)

साल 2017 में आई फिल्म बोस डेड या अलाइव में राजकुमार राव ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था. फिल्म को ऑनलाइन रिलीज किया गया था और इसे काफी पसंद भी किया गया. राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ हुई थी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jana Gana Mana lyrics in Hindi: भारतीय राष्ट्रगान के बोल और इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (Netaji Subhas Chandra Bose: The Forgotten Hero)

साल 2004 में आई फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस, द फॉरगॉटन हीरो में नेताजी का किरदार सचिन खेड़कर ने निभाया था. उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. अगर आप इस फिल्म को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose Birthday: जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं नेताजी के यह विचार, भर देंगे जोश

गुमनामी (Gumnami Movie)

साल 2019 में फिल्म गुमनामी आई जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी ने नेताजी का किरदार निभाया था. इसमें नेताजी के निधन के रहस्यों को सुलझाने और बताने की कोशिश की गई थी. ये फिल्म अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day: 12 राज्यों की झाकियों को मिला मौका, बीटिंग रिट्रीट में नहीं बजेगा महात्मा गांधी का पसंदीदा धुन