Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 Essay in Hindi: देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर वर्ष 23 जनवरी को मनाई जाती है. नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में भी उनके विचार युवाओं के लिए विचारणीय और प्रासंगिक है. नेताजी ने संघर्ष और कर्म कर जीवन में बदलाव करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Pathan Advance Booking: विवादों के बीच अब देश में भी ‘पठान’ ने तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, संस्थानों में कई तरह कार्यक्रम, निबंध, कविता, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो आज हम आपको एक दमदार निबंध का नमूना देने जा रहे हैं, जिसकी मदद लेकर आप एक शानदार निबंध लिखकर सभी का दिल जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस के घर में आया ज्योतिष, कंटेस्टेंट्स को बताए उनके राज
1. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक के एक अमीर हिंदू परिवार में हुआ था.
2.उनके पिता एक प्रसिद्ध वकील थे. नेताजी एक मेधावी छात्र थे जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
3. वो भारत के एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अधिक योगदान दिया था.
4. नेताजी ने अपने विचारों और शिक्षाओं से लोगों को प्रेरित किया.
5. सुभाष चन्द्र बोस के योगदान का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को पूरा देश सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाता है.
यह भी पढ़ें: Gauri Khan 52 की उम्र में भी हैं काफी ग्लैमरस, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन
6. वे लोकप्रिय रूप से ‘नेताजी’ के नाम से जाने जाते थे.
7. उन्होंने कई लोकप्रिय नारे भी दिए.
8. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सेना और आजाद हिंद फौज का गठन किया.
9. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस को अधिक प्रभावित किया
10. ऐसा कहा जाता है कि 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु हो गई थी.